24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: मां जगदंबे की आराधना में डूबा शहर, पत्रिका और सीवीआरयू के डांडिया उत्सव में गरबा की धुनों पर देर रात तक थिरके युवा

पत्रिका डांडिया उत्सव का अंतिम दिन: होटल इंटरसिटी में उमड़ा शहर, युवाओं ने जमकर खेला डांडिया, पत्रिका के डांडिया उत्सव की सभी ने की सराहना (Patrika Dandiya Utsav 2019)

2 min read
Google source verification
VIDEO: मां जगदंबे की आराधना में डूबा शहर, पत्रिका और सीवीआरयू के डांडिया उत्सव में गरबा की धुनों पर देर रात तक थिरके युवा

VIDEO: मां जगदंबे की आराधना में डूबा शहर, पत्रिका और सीवीआरयू के डांडिया उत्सव में गरबा की धुनों पर देर रात तक थिरके युवा

बिलासपुर. पत्रिका व सीवीआरयू के डांडिया उत्सव के अंतिम दिन मां जगदंबे की आराधना के लिए गुरुवार को होटल इंटरसिटी में पूरा शहर उमड़ पड़ा। खास परिधानों में युवाओं ने जमकर डांडिया खेला। बच्चे से लेकर युवाओं और महिलाओं ने जमकर डांडिया खनकाते हुए एक दूसरे से कदम मिलाए। देर रात तक चले डांडिया उत्सव में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यवसायी से लेकर आम नागरिकों ने जमकर आनंद उठाया। अंतिम दिन कार्यक्रम की शुरुआत देवी वंदना व गणमान्य अतिथियों में प्रमुख रूप से विधायक शैलेष पाण्डेय, विधायक मस्तूरी डॉ. केएम बांधी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, निगम के नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन, रामशरण यादव, कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता शैलेंद्र जायसवाल आदि द्वारा मां की आरती से हुई। मां जगदम्बे के जयकारे ने उत्सव को यादगार बना दिया। बच्चों से लेकर बड़े तक सभी ने अपने कैमरे में इस पल को कैद किया। सभी ने पत्रिका डांडिया उत्सव की सराहना की। देर रात तक चले उत्सव में एक से एक सुमधुर गरबा गीतों पर लोग थिरकते रहे। तीन दिनों तक विभिन्न स्पर्धाएं भी हुईं। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया। (Patrika Dandiya Utsav 2019)

सीवीआरयू सहित ये हैं सहयोगी
सीवीआरयू समेत कार्यक्रम के सहयोगी हैं.. कोरनियम सोलर एण्ड इनवर्टर। सह-प्रयोजक के रूप में श्रीनिका मसाला बाई एसआरएस इंटरप्राइजेस, रामा ग्रुप, मिल्यिकाना पशु आहार, आशमां बिल्डर्स, श्रद्धा इन्फ्रा, मौसाजी गु्रप तथा सपोर्टेड बाई वास्तु मॉड्यूलर, एरिना एनिमेशन, शाह जवाहर लाल जेठालाल ज्वेलर्स, टिफिनोक्स तथा स्टार रिबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड आदि के नाम शामिल हैं। वहीं गिफ्ट पार्टनर के रूप में आहुजा मोबाइल, वाइट हाउस इलेक्ट्रिक, ज्योति डेकोर, नवीन जींस, वल्र्ड ऑफ टाइटन, नंदनम मिल्क, धन गुरुनानक शाह मोबाइल, बेमिसाल सूटिंग-शर्टिंग, बिलासा, बेलजिओ, भाटिया एनर्जी, क्रीमी स्पाइसी शािमल हैं। रेडियो पार्टनर के रूप में 91.1 एफएम तड़का, आउटडोर पार्टनर विजय एडवरटाइजर, स्क्रीन पार्टनर एमजीआर एडवाइजर, ऑनलाइन पार्टनर पत्रिका डॉट कॉम तथा वेन्यू पार्टनर के रूप में होटल इंटरसिटी शामिल हैं। आयोजन बीसीआर इंवेट कर रहा है।