
Crime : सरेआम दहशतगर्दी...उधार पर दी रकम मांगने पर युवक को चाकू से गोदा, लोगों में खौफ
बिलासपुर. उधार में दिए रुपए मांगने पर आरोपी ने पीड़ित को गाली गलौज करते हुए चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना का पता चलते ही घायल के परिजन मौके पर पहुंचे व घायल को लेकर उपचार के लिए सिम्स में दाखिल कराया है। सरकंडा पुलिस मामले में फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार गोलू पिता विष्णु साहू (27) ने छोटे भाई पर चाकू से जानलेवा हमला होने की शिकायत दर्ज कराई है। गोलू साहू ने बताया कि उसके छोटे भाई दिलेश्वर साहू पर कुछ लोगों ने उधार की रकम मांगने पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया है। पीड़ित के अनुसार दिलेश्वर साहू सोमवार रात 9.30 बजे बहतराई तालाब के पास गए था। वहां दिलेश्वर की मुलाकात पप्पू साहू से हुई।
दिलेश्वर ने पूर्व में पप्पू को दिए अपने 15 सौ रुपए की मांग की तो इस पर पप्पू साहू ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। विरोध करने पर पप्पू साहू ने अपने दोस्त अजय उर्फ बख्तावर निवासी चिंगराजपारा को बुला लिया। दोनों ने मारपीट करते हुए दिलेश्वर पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
दिलेश्वर की पत्नी गीतांजलि साहू से सूचना के बाद गोलू साहू अपनी पत्नी व पिता के साथ मौके पर पहुंचा जहां दिलेश्वर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। घायल को उपचार के लिए हास्पिटल में दाखिल करवा कर पीड़ित ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस शिकायत पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।
Published on:
27 Sept 2023 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
