9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Police Bharti: पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, अभ्यर्थियों को पेश करने होंगे ये दस्तावेज

Police Bharti: हाईकोर्ट के निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया 27 नवंबर से स्थगित की गई थी। सभी अभ्यर्थियों को 8 दिसंबर को दस्तावेज जांच, शारीरिक माप तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं..

less than 1 minute read
Google source verification
CG News, CG police

छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ( Photo - Patrika )

Police Bharti: हाईकोर्ट द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगाई गई रोक हटा लेने के बाद 8 दिसंबर से भर्ती की कार्रवाई फिर शुरू की जा रही है। गौरतलब है कि जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के अंतर्गत बिलासपुर रेंज (केन्द्र क्रमांक-01) के विभिन्न इकाईयों के लिए आवेदित पदों की भर्ती केन्द्र दूसरी वाहिनी, छसबल, सकरी जिला-बिलासपुर में 16 नवंबर से शुरू की गई थी।

Police Bharti: अभ्यर्थियों को पेश करने होंगे ये दस्तावेज

हाईकोर्ट के निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया 27 नवंबर से स्थगित की गई थी। सभी अभ्यर्थियों को 8 दिसंबर को दस्तावेज जांच, शारीरिक माप तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं, वे 8 दिसंबर को भर्ती केन्द्र-दूसरी वाहिनी, छसबल, सकरी जिला-बिलासपुर में निर्धारित समय पर ऑनलाइन भरे गए आवेदन फार्म की प्रिंट कॉपी, प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, स्वयं के द्वारा सत्यापित छायाप्रति, एडमिट कार्ड एवं स्वयं का पहचान पत्र के साथ उपस्थित होंगे।

यह भी पढ़ें: 16 नवंबर से शुरू होगी 570 आरक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया, घूस देने व लेने वालों को IG की चेतावनी

इसी प्रकार क्रमश: पूर्व जारी प्रवेश पत्र में तिथि अनुसार अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को भर्ती केन्द्र में उपस्थित होंगे। 27 नवंबर से 7 दिसंबर तक जिन अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया होनी थी, उनकी भर्ती तिथि एवं प्रवेश पत्र पृथक से जारी किए जाएंगे।