2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: 9 सौ से अधिक वारंटियों को ढूंढ पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG News: विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार की अप्रिय वारदात न हो, इसे देखते हुए पुलिस ने असामाजिक तत्वों व फरार चल रहे वारंटियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: 9 सौ से अधिक वारंटियों को ढूंढ पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG News: 9 सौ से अधिक वारंटियों को ढूंढ पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर। CG News: विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार की अप्रिय वारदात न हो, इसे देखते हुए पुलिस ने असामाजिक तत्वों व फरार चल रहे वारंटियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया है। बिलासपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आचार संहिता लगने के बाद अब तक 948 वारंटियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: 15 नवंबर की शाम पांच बजे बंद हो जाएंगी शराब दुकानें

एसपी के निर्देशानुसार वारंटियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिलासपुर पुलिस लगातार एक्शन मोड पर कार्रवाई कर रही है। आचार संहिता के साथ दिसंबर माह में मामलों का निराकरण करने पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। थाना स्तर पर वारंट तामिली को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बिलासपुर पुलिस ने वारंट तामिल करने के दौरान जिले के साथ ही जिले से बाहर के उन वारंटियों को भी ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया जो लंबे समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहे हैं। पुलिस अधिकारियों की मानें तो विधान सभा चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय वारदात न हो सके इसी के चलते लगातार आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आगे भी चलती रहेगी।

यह भी पढ़ें: CG News: 270 एकड़ जमीन पर कार्य व नाइट लैंडिंग की प्रक्रिया इसी माह पूरी करें

फरार आरोपियों को ढूंढ-ढूंढ कर पकड़ रहे

आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने जिले के साथ ही अन्य राज्यों के वारंटी जिनकी वजह से न्याय मिलने में देरी हो रही है, उन्हें गिरफ्तार कर वारंट तामिल कराया है। बिलासपुर पुलिस ने पड़ोसी जिले से 11 व अन्य राज्यों में रह रहे 6 वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। अभियान के दौरान पुलिस ने दूसरे जिलों में रह रहे 7 वारंटियों के खिलाफ वारंट तामिल कराया है।