CG High Court: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस अधिकारी की पत्नी द्वारा सड़क पर नीली बत्ती लगी गाड़ी के बोनट पर जन्मदिन मनाने के मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर सुनवाई शुरू की है। डिवीजन बेंच ने प्रदेश के मुख्य सचिव को शपथपत्र पर जवाब देने के निर्देश देते हुए एक सप्ताह बाद अगली सुनवाई निर्धारित की है।
खबर के अनुसार बलरामपुर जिले के एक पुलिस उपाधीक्षक तस्लीम आरिफ बारहवीं बटालियन में हैं। उनकी पत्नी द्वारा नीली बत्ती लगी निजी गाड़ी के बोनट पर अपना जन्मदिन मनाने का वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो से लोगों में आक्रोश पैदा हुआ है और फिर कार के चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और बताया जा रहा है कि चालक अज्ञात है।
हालांकि स्पष्ट रूप से प्रकाशित किया गया है कि वह महिला के साथ गाड़ी चला रहा है, जो दोस्तों के समूह का हिस्सा लग रहा है। यह घटना कथित तौर पर अंबिकापुर के एक होटल के पास हुई थी, जिसने आधिकारिक विशेषाधिकारों के इस्तेमाल पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस घटना में कार एक्सयूवी 700, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में तैनात एक डीएसपी की है। नीली बत्ती वाली गाड़ी कथित तौर पर डीएसपी की निजी गाड़ी है। वीडियो की जांच से पता चला है कि वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के खिलाफ धारा 177, 184 और 281 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने गत 29 जनवरी को एक ऐसी ही घटना दर्ज की थी, जिसमें एक व्यक्ति जन्मदिन पर आतिशबाजी करते हुए सड़क जाम कर रहा था। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डीबी में शुक्रवार को हुई सुनवाई में मुय सचिव से शपथपत्र पर यह जवाब देने को कहा कि, अभी तक इस मामले में पुलिस प्रशासन ने विधिवत क्या कार्रवाई की है।
Updated on:
05 Jul 2025 12:28 pm
Published on:
05 Jul 2025 12:27 pm