
बिलासपुर . देर रात तक बार खुले रहने की सूचना पर एडिशनल एसपी ने अपने स्टाफ के साथ दो बारों में दबिश दी और शराब खोरी करते आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया। मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने बताया, कि लम्बे समय से सूचना मिल रही थी कि नटराज हॉटल के पाली बार और तारबाहर चौक स्थित शिवम् बार में पुलिस ने दबिश दी और कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों को शराब पीते हुए गिरफ्तार कर लिया। देर रात हुई कार्रवाई की तारबाहर पुलिस को भनक तक नहीं लगी। दबिश के बाद पंचनामा तैयार कराने तारबाहर पुलिस का घंटों इंतजार करना पड़ा। स्टाफ के न पहुंचने पर आखिरकार थाना प्रभारी बीके निषाद खुद पहुंचे और पंचनामा तैयार किया। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी सिविल लाइन नसर सिद्दीकी, प्रशिक्षु डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी और शिल्पा साहू के साथ सिविल लाइन थाने के पेट्रोलिंग पार्टी के जवान बार के स्टाफ से पूछताछ करते रहे।
पहले भी हो चुकी बार में कार्रवाई : नटराज हॉटल के पाली बार और केजीएन हॉटल के शिवम बार में पहले भी कई बार कार्रवाई की जा चुकी है। इसके बावजूद दोनों बार देर रात तक संचालित हो रहे हैं।
प्रशिक्षु डीएसपी को पकड़ा बार संचालक के गुर्गो ने : पाली बार में कार्रवाई करने पहुंचे प्रशिक्षु डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी सिविल ड्रेस में थे। बार का स्टाफ नहीं पहचान सका और उन्हें पकड़ लिया। इसी दौरान पुलिस स्टाफ पहुंच गया।
जानकारी मिलते ही पहुंचा संचालक : अग्रसेन चौक स्थित पाली बॉर में कार्रवाई की भनक लगते ही बार संचालक प्रिंस भाटिया भी पहुंचा। हालांकि वह कार्रवाई को देखता रहा।
पत्राचार किया जाएगा : निर्धारित समय के बाद भी दोनों बार संचालित हो रहे थे। सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई है। बार संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए आबाकारी विभाग से पत्राचार किया जाएगा।
नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर
Published on:
14 Feb 2018 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
