
दिल्ली जैसी वारदात बिलासपुर में ! युवक ने हत्या के बाद 3 दिन तक मेडिकल में छिपाई लाश... ऐसे खुला मर्डर का राज
भिलाई से आकर शहर में पीेएसपी की तैयारी कर रही युवती की लाश शनिवार को एक कार से बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि युवती अचानक से लापता हो गई थी। घर में बात नहीं हुई तो युवती का भाई बिलासपुर पहुंचा तो पता की उसकी बहन 15 नवम्बर के बाद किसी को दिखाई नहीं दी है। भाई की शिकायत पर पुलिस युवती की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस को युवती का शव कस्तूरबा नगर में एक कार में मिली। कर की पतासाजी कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस के अनुसार भिलाई सेक्टर 7 निवासी प्रियंका सिंह पिता बृजेश सिंह (24) दयालबंद में रहकर प्रतियोगी परीक्षा पीएससी की तैयारी कर रही थी। इस दौरान प्रियंका का मेडिकल दुकान आना जाना होता था। मेडिकल दुकान संचालक आशीष साहू के साथ उसकी दोस्ती हो गई। आशीष ने प्रियंका को बताया कि वह शेयर मार्केट में इंवेस्ट करता है जिससे उसे काफी फायदा हो रहा है। प्रियंका आशीष साहू के झांसे में आकर रुपए इंवेस्ट करने लगी। शुरूआती दौर में फायदा हुआ तो युवती ने परिजन, रिश्तेदार व दोस्तों से रुपए उधार लेकर लगभग 19 लाख रुपए आशीष के माध्यम से शेयर मार्केट में इंवेस्ट कर दिया। उधार मांगने वालों ने जब तकादा करना शुरू किया तो प्रियंका ने आशीष से रुपए की मांग की।
दुकान में हत्या कर पन्नी में रखा शव
रोजना रुपए मांगने से परेशान होकर आशीष ने अपने दुकान में प्रियंका की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को तीन दिनों तक दुकान में एक पन्नी में बांध कर रखे हुए था।
दुकान से शव लेकर आता घर
दुकान में तीन दिन तक शव रखने के कारण शव से बदबू आने लगी तो शनिवार सुबह उसने शव को कार में रख लिया और अपने घर ले आया शव को कार में ही रखे हुए था।
इधर पुलिस को हुए शक
युवती के गायब होने की जांच कर रहे सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को आशीष पर संदेह हुआ तो उन्होंने शंका के आधार पर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकर कर लिया और शव को गाड़ी की में होना बताया।
आरोपी गिरफ्तार
सिविल लाइन व सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रियंका के शव को आशीष के घर से बरामद कर लिया। पुलिस मामले में आरोपी आशीष साहू पिता ताहर लाल साहू (27) को गिरफ्तार किया है। आरोपी को रविवार न्यायालय में पेश करने की तैयारी है।
Published on:
19 Nov 2022 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
