11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

34 नई सेवा सहकारी समितियां बनाने का प्रस्ताव, दावा-आपत्ति 10 तक

सहकारिता विभाग के उप सचिव पीएस सर्पराज ने यह अधिसूचना जारी की है। बिलासपुर जिला में छत्तीसगढ़ की प्राथमिक साख सहकारी सोसाइटियों की पुनर्गठन योजना 2019 के तहत यह अधिसूचना 30 जुलाई 19 को जारी की गई थी। इसी के आधार पर इस साल 7 मार्च को अधिसूचना जारी की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

बिलासपुर. जिले में 34 नई सेवा सहकारी समितियां बनाने के लिए दावा-आपत्ति 10 तक स्वीकार किए जाएंगे। प्राथमिक साख सहकारी सोसाइटी पुनर्गठन योजना 2019 के तहत 34 नई समितियां बनाने का प्रस्ताव है। यह दावा आपत्ति पंजीयक सहकारी संस्थाएं रायपुर में की जा सकेगी।

सहकारिता विभाग के उप सचिव पीएस सर्पराज ने यह अधिसूचना जारी की है। बिलासपुर जिला में छत्तीसगढ़ की प्राथमिक साख सहकारी सोसाइटियों की पुनर्गठन योजना 2019 के तहत यह अधिसूचना 30 जुलाई 19 को जारी की गई थी। इसी के आधार पर इस साल 7 मार्च को अधिसूचना जारी की गई।

प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों को पुनर्गठित करनेके लिए पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ द्वारा अनुसूची एक, दो एवं तीन जारीकी गई है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति या पक्षकार दावा या आपत्ति विभाग के ई. मेल आईडी ओएसडी डॉट सीओओपी डेश सीजी एट द रेट एनआई डॉट इन में या पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ इंद्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर में 10 सितंबर तक प्रस्तुत कर सकता है। निर्धारित तारीख के बाद दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

प्रस्तावित नई सोसाइटियां

प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियांे के लिए जिले में जिसे प्रस्तावित किया गया है इनमें कुरेली, पोंड़ी, पचबहरा, देवरी, मोछ, ढनढन, पोंड़ी (करनकांपा), देवतरा, भकुर्रा नवापारा, टांडा, नगचुई , केंदा , धनौली, मेंढुका,पासीद, मुरकुटा, पौंसरी, कड़ार, वेद परसदा, दर्रीघाट, एरमसाही, विद्याडीह, जैतपुरी, कुकुर्दीकला, भटचौरा, नवागांव (स ), टेकर, करमा, कौडि़या, निरतू , सेलर, सरवानी, विजयपुर एवं पाली शामिल है। इन गांवों में नई सोसाइटियां बनाने की योजना है।