23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नड्डा उड़ान सेवा शुरू करा साव के इज्जत की रक्षा करें: भूपेश

बिलासपुर. चुनाव आते ही भाजपा नेता एक बार फिर नफरत फैलाने छत्तीसगढ़ आने लगे हैं। अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर आ ही गए हैं तो कम से कम बंद उड़ान योजना शुरू करा के सांसद अरुण साव के इज्जत की रक्षा की कर लें।

3 min read
Google source verification
Protect the honor of Sav by starting Nadda Udan service: Bhupesh

Protect the honor of Sav by starting Nadda Udan service: Bhupesh

ये बातें बूथ चलो अभियान में शामिल होने शहर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जोन देश का सबसे ज्यादा कमा कर देने वाला जोन है, फिर भी यहां यात्री सुविधाओं को लेकर अनदेखी की जा रही है। कभी भी कोई ट्रेन रद्द कर यात्रियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। वंदे भारत ट्रेन की बोगियां छोटी होती जा रही हैं। इन सब पर नड्डा को ध्यान देना चाहिए। जिससे साव की इज्जत बच जाए।

0 भाजपा नफरत की राजनीति कर रही सीएम ने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करती आ रही है। चुनाव नजदीक आते ही भाजपा नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा शुरू हो गया है। यहां भी नफरत की बातें की जा रही हैं। जबकि छत्तीसगढ़ मोहब्बत भरा शांति का टापू है। यहां की जनता बेहद शांतिप्रिय है। कौन, क्या कर रहा है सब समझ रही है। बाक्स... 0 बूथ मजबूत हो, यही पार्टी का आधार भूपेश ने कहा कि बूथ हमेशा मजबूत होना चाहिए। यही किसी पार्टी की मजबूती का आधार है। इसी वजह इन दिनों राज्य भर में अलग-अलग समय पर 'बूथ चलो अभियान' चलाया जा रहा है। पुराने कार्यकर्ता बूथ का महत्व समझ रहे, नए को बताने की जरूरत है, यही वजह है कि पार्टी के सभी वरिष्ठ राज्य भर के हर एक बूथों में जाकर नए कार्यकर्ताओं को बूथ की बारीकियां बताई जा रही हैं, तो पुरानों को रिचार्ज किया जा रहा है।

0 इन वार्डों में गए सीएम बूथ चलो अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को शहर समेत जिले भर के चारों ब्लॉकों में जाकर सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, छग प्रभारी शैलजा कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत सहित अन्य दिग्गज नेताओं ने अलग-अलग बूथों में जाकर बूथ अध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया। सीएम भूपेश दोपहर करीब 12.40 पर शहर पहुंचे। यहां आते ही वे सबसे पहले टेलर सिटीमेन हाल अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 22 पहुंचे। इसी क्रम में बोल बम चौक तोरवा वार्ड 41, शर्मा शादी भवन वार्ड 62 सरकंडा में विभिन्न बूथों के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के बारे में पूरी मुस्तैदी से काम करने की बात कही। इसी क्रम में सर्किट हाउस और फिर दोपहर 3 बजे श्रीगुजराती समाज भवन टिकरापारा में निशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर समापन समारोह में शामिल हुए और फिर रायपुर के लिए रवाना हो गए।

0 अबकी बार 75 पार के नारे के साथ बूथ कमेटी की बैठक में हुए शामिल बिलासपुर संभाग की बूथ चलो महा-अभियान के दौरान सीएम भूपेश बिलासपुर विधानसभा के ब्लाक कांग्रेस कमेटी 01 के वार्ड नं. 22, अंबेडकर नगर के बूथ क्रमांक 57, 58, 59, 91, 96 पांच बूथ कमेटियों की बैठक राजेन्द्र नगर सिटी मेन हॉल में ली। सीएम ने शंख ध्वनि कर मिशन 2023 'हैं हम तैयार अबकी बार 75 पार' का शंखनाद किया। उन्होंने बूथ अध्यक्षों से बूथ मैंनेजमेंट को लेकर खुली चर्चा की। मतदाता सूची, अनुभाग, बूथ का क्षेत्र, वहां की राजनीतिक परिस्थितियां, मतदान के दिन का महत्वपूर्ण कार्य सहित अन्य विषयों पर खुलकर बात की और अपने अनुभव साझा कर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। शासकीय योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाने की बात कही। इस मौके पर प्रमुख रूप से विधायक शैलेष पांडेय, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय पांडेय, ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष जावेद मेमन, ब्लाक प्रभारी राकेश शर्मा, समीर अहमद, जोन अध्यक्ष विनय वैद्य, सेक्टर अध्यक्ष आसिफ खान, बूथ अध्यक्ष अविनाश हुमने, स्वनिल हुमने, कासिफ अली, हैदर अली, आसिफ खान, पार्षद संगीता तिवारी, राजकुमार तिवारी उपस्थित थे।

0 बूथ अध्यक्षों की खिंचाई बूथों में भ्रमण के दौरान सीएम ने बूथ अध्यक्षों की जमकर खिंचाई की। इस बीच उन्होंने पहले वोटर लिस्ट दिखाने कहा, जिन्होंने नहीं रखा था, उनसे कहा-ये कैसी तैयारी है और तत्काल लाने कहा। इसी तरह अपने-अपने बूथों के अनुभागों की जानकारी ली। छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाओं के बारे में पूछा। जो नहीं बता पाए उन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब स्वयं को इसकी जानकारी नहीं है तो जनता को क्या बताएंगे। इसे लेकर जल्द अपडेट होने कहा। इसी तरह अपने बूथों से कितने युवाओं, महिलाओं को जोड़ा है, इस संबंध में भी जानकारी ली। साथ ही बूथ में कौन व कितने परिवार कांग्रेस समर्थक हैं, कितने नहीं हैं उनके बारे में भी पूछा। जो कांग्रेस के समर्थक नहीं हैं, उन पर ज्यादा फोकस करने कहा।