25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

जनता की सहूलियत हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता- प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू

सडक़ निर्माण कार्य से किसानों, फल और सब्जी विक्रेताओं के अलावा अन्य लोगों को भी लाभ मिलेगा

Google source verification

बिलासपुर. लोक निर्माण, गृह, पर्यटन, कृषि एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू जिले का प्रभार दूसरी बार मिलने के बाद आज एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। उन्होंने झूलेलाल मंगलम भवन में थोक फल सब्जी उपमंडी तिफरा पहुंच मार्ग का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4q9p
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4q9r

मंडी बोर्ड निधि से 4 करोड़ 14 लाख की लागत से सडक़ नवीनीकरण कार्य, नाली निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य किया जाएगा। इस सडक़ निर्माण कार्य की लंबे समय से मांग की जा रही थी। सडक़ के बन जाने से किसानों, फल विक्रेताओं सहित आम लोगों को बारहमासी पहुंच मार्ग की सुविधा मिलेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4q9t
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4q9w

कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने की। प्रभारी मंत्री साहू ने इस अवसर पर कहा कि बिलासपुर के लोगों को सुविधा देने का हर संभव प्रयास हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है। जनता की सहूलियत हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4q9x
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4qa0
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4qa2

मुख्य अतिथि के आसंदी से प्रभारी मंत्री साहू ने कहा कि इस सडक़ निर्माण कार्य से किसानों, फल और सब्जी विक्रेताओं के अलावा अन्य लोगों को भी लाभ मिलेगा। आमजन की आधारभूत सुविधाओं का ख्याल रखना जरूरी है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4qa3
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4qaa
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4qac

आधारभूत सुविधाओं में सडक़ भी शामिल है। लोगों को गुणवत्तापूर्ण सडक़ की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4qae
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4qaf
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4qai

कार्यक्रम की शुरूआत में प्रभारी मंत्री को फल एवं सब्जियों से तौलकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद भी लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ने कहा कि सडक़ बन जाने से मंडी तक आवागमन में लोगों को सुविधा मिलेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4qaj
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4qan
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4qao

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के किसानों, ग्रामीणों सहित हर वर्ग एवं गांवों का तेजी से विकास हो रहा है। कार्यक्रम में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभयनारायण राय, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, नगर निगम सभापति शेख नजरूद्दीन, मंडी बोर्ड अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष राजकुमार कश्यप, कृषि उपज मंडी के सदस्यगण, विजय केशरवानी, विजय पाण्डेय, कलेक्टर संजीव कुमार झा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4qaq