17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा, रिमोट दबाया-करोड़ो रुपए गरीबों के अकाउंट में चले गए: सांसद राहुल गांधी

Rahul Gandhi In Bilaspur : शहर के लगे ग्राम परसदा में सोमवार को आवास न्याय सम्मेलन हुआ। इसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।

3 min read
Google source verification
यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा, रिमोट दबाया-करोड़ो रुपए गरीबों के अकाउंट में चले गए: सांसद राहुल गांधी

यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा, रिमोट दबाया-करोड़ो रुपए गरीबों के अकाउंट में चले गए: सांसद राहुल गांधी

बिलासपुर. शहर के लगे ग्राम परसदा में सोमवार को आवास न्याय सम्मेलन हुआ। इसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिलासपुर पहुंच कर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। यहां उन्हें एक रिमोट कंट्रोल दिया गया और कहा गया कि इसका बटन दबाएं। जैसे ही बटन दबाया तो करोड़ों रुपए छत्तीसगढ़ के गरीबों के बैंक अकाउंट में पलक झपकते ही चले गए।

यह भी पढें : CG Railway News: छत्तीसगढ़ में 16 ट्रेनें फिर कैंसिल, आज से 10 अक्टूबर तक नहीं चलेंगी यह पैसेंजर गाड़ियां

राहुल ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की जनता से जो वादे किए थे, उन सभी वायदों को पूरा किया। बिजली बिल हाफ, धान का उचित दाम समेत सभी वायदों को पूरा किया। कांग्रेस सरकार गरीबों की, आदिवासियों, पिछड़ों वर्ग की सरकार है। उनके लिए कार्य करती है। इस मौके पर राहुल व सीएम भूपेश ने ’छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना’ का शुभारंभ किया। गरीबों को आवास दिलाने की छग ग्रामीण आवास न्याय योजना से चरणबद्ध रूप में कुल 10 लाख 76 हजार आवासहीन परिवार लाभान्वित होंगे।
विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की जनता से जो वादे किए थे, उन सभी वायदों को पूरा किया

यह भी पढें : Train Alert : यात्रियों को बड़ी राहत, अक्टूबर में फिर से पटरी पर दौड़ेंगी ये ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

रिमोट का बटन दबाकर दी सौगात

हुल ने रिमोट का बटन दबाकर सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के 47 हजार 90 आवासहीन परिवारों और पीएमएवाय की स्थाई प्रतीक्षा सूची के 6 लाख 99 हजार 439 परिवारों के खाते में प्रथम किरुत की राशि का हस्तांतरण किया। ‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना’ के 47 हजार 90 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र का वितरण भी किया। कार्यक्रम में ‘मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना’ के 500 हितग्राहियों के खाते में एक-एक लाख रुपए की राशि का हस्तांतरण किया गया।

यह भी पढें : CG Tourism: मानसून बढ़ा रही छत्तीसगढ़ की खूबसूरती, इस जगह का मनोरम नजारा देखने उमड़ रही लोगों की भीड़

इस मौके पर अतिथियों ने बिलासपुर जिले को 669 करोड़ 69 लाख रुपए के 414 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात भी दी। चयनित 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया। नगरीय क्षेत्रों में 1117 हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र भी वितरित किया गया।राहुल गांधी का फूलमाला से स्वागत करते बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय व अन्य।

स्लीपर कोच में बैठकर हुए रायपुर के लिए रवाना

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद राहुल सीधे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गए। यहां वे सीधे गेट नंबर-1 होते हुए प्लेटफार्म पर पहुंचे तो यात्रियों ने उनका अभिवादन शुरू कर दिया तो कोई सेल्फी लेता रहा। वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव व अन्य के साथ प्लेटफार्म नंबर 7 पहुंचे और रायपुर जाने इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में चढ़ गए।

यह भी पढें : शादी का झूठा वादा कर नाबालिग को अपने साथ ले गया युवक, फिर.....प्यार के जाल में फंसा कर किया ये काम

अपने बीच राहुल को पाकर यात्रियों में खुशी का ठिकाना न था। यात्रियों से बात करते हुए वे कोच नंबर -1 से लेकर 7 तक गए। यहां यात्रियों के बीच में जाकर वे आपातकालीन खिड़की की ओर बैठ गए और यात्रियों से ट्रेनों की लेटलतीफी सहित अन्य समस्याओं की जानकारी ली।