बिलासपुर. शहर के लगे ग्राम परसदा में सोमवार को आवास न्याय सम्मेलन हुआ। इसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिलासपुर पहुंच कर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। यहां उन्हें एक रिमोट कंट्रोल दिया गया और कहा गया कि इसका बटन दबाएं। जैसे ही बटन दबाया तो करोड़ों रुपए छत्तीसगढ़ के गरीबों के बैंक अकाउंट में पलक झपकते ही चले गए। राहुल ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की जनता से जो वादे किए थे, उन सभी वायदों को पूरा किया। बिजली बिल हाफ, धान का उचित दाम समेत सभी वायदों को पूरा किया। कांग्रेस सरकार गरीबों की, आदिवासियों, पिछड़ों वर्ग की सरकार है। उनके लिए कार्य करती है। इस मौके पर राहुल व सीएम भूपेश ने ’छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना’ का शुभारंभ किया। गरीबों को आवास दिलाने की छग ग्रामीण आवास न्याय योजना से चरणबद्ध रूप में कुल 10 लाख 76 हजार आवासहीन परिवार लाभान्वित होंगे।