30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 सितंबर को रेल रोको आंदोलन, उसलापुर स्टेशन के समीप नागरिक सुरक्षा मंच और कांग्रेसी करेंगे प्रदर्शन

नागरिक सुरक्षा मंच ट्रेनों को रद्द करने और लेटलतीफी के खिलाफ 12 सितंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन. उसलापुर स्टेशन के समीप नागरिक सुरक्षा मंच और कांग्रेसी करेंगे प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
rail_roko.jpg

बिलासपुर - लगातार रद्द हो रहे और लेट चल रहे ट्रेनों की समस्या को लेकर रविवार को नागरिक सुरक्षा मंच ने बिलासपुर प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने कहा कि रेल आम जनता के लिए किफायती और सुविधाजनक यातायात माध्यम है। लेकिन रेल्वे इसे अपनी आय बढ़ाने और चंद व्यवसाईयों को लाभ पहुंचाने की नियत से माल ढुलाई को ज्यादा प्राथमिकता दे रहा हे। माल गाडी को क्लीयरेंस देने के लिये यात्री गाड़ियों को घंटो-घंटो एक स्थान पर रोक दिया जाता है, जो कि रेल यात्रियों के लिये परेशानी का सबब बन जाता है। पिछले दो वर्षो से लगातार इस तरह की स्थिति देखि जा रही है। विगत 21 सितम्बर 2022 को नागरिक सुरक्षा मंच ने जनता की इन कठिनाईयों को संज्ञान में लेते हुए महा प्रबंधक कार्यालय का घेराव किया था। इस दौरान रेल प्रशासन ने प्रतिनिधि मंडल को चर्चा के दौरान इन अनियमितताओं को स्वीकार किया तथा एक माह के अन्दर इन समस्याओं के निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया था।

लेकिन आज पूरे 01 साल से भी अधिक की समयावधि बीत जाने के बाद भी रेल प्रशासन ने स्थिति सुधरे कोई कदम नहीं उठाया है। जिसके चलते नागरिक सुरक्षा मंच एवं जिला युवक कांग्रेस ने रेल प्रशासन का विरोध करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 12 सितंबर को 12 बजे उसलापुर रेल्वे स्टेशन के निकट रेल रोको आन्दोलन किया जाएगा। इस आन्दोलन को सामाजिक संगठनों, राजनीतिक संगठनों, व्यापारी, छात्र संगठन सहित बिलासपुर, कोरबा, चांपा-जांजगीर,अकलतरा,सक्ती खरसिया,बिल्हा सहित इस रेल रूट के आने वाले सभी रेल्वे स्टेशनों के नागरिकों का समर्थन प्राप्त है। इसके बाद भी रेल प्रशासन के रवैये में सुधार नहीं आया तो एक साथ 12 स्टेशनों पर रेल रोको आन्दोलन किया जायेगा, जिसके लिये रेल प्रशासन पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा। पत्रकारों से चर्चा के दौरान देवेंद्र मिश्रा महामंत्री शहर कांग्रेस कमेटी और राजू यादव जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मौजूद रहे।