
फर्जी ज्वाइनिंग लेटर लेकर फुल कान्फीडेंस में नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा युवक, रेलवे अधिकाारियों ने लेटर देखते ही किया गिरफ्तार
बिलासपुर. बिलासपुर डीआरएम कार्यालय दोपहर में एक युवक अपने साथी के साथ ग्रुप डी में सुपरवाइजर के पद पर ज्वाइन करने ज्वाइनिंग लेटर लेकर पहुंचा। अधिकारियों ने ज्वाइनिंग लेटर को जांच के दौरान फर्जी पाया। युवक को आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ के हवाले कर दिया गया। आरपीएफ ने युवक को तोरवा पुलिस को सौंप कर कार्रवाई के लिए कहा है।
गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे मैला दुर्ग निवासी युवक पीयूष कुमार पिता मालिक राम गेंडरे (24) अपने साढू राजूराम गायकवाड के साथ बिलासपुर डीआरएम कार्यालय पहुंचा। वह ज्वाइनिंग लेटर लेकर डीपीओ के पास ज्वाइन करने गया। जांच के दौरान डीपीओ एसएस राव ने नियुक्ति पत्र को फर्जी पाया और डीपीओ राव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ के सीनियर डीएससी ऋषि कुमार से सम्पर्क किया और पीयूष कुमार को उसके सुपुर्द कर कार्रवाई के लिए कहा। आरपीएफ ने फर्जी नियुक्ति पत्र होने के मामला होने के कारण पीयूष कुमार व उसके साढू भाई राजू राम को फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ तोरवा पुलिस के हवाले कर दिया। तोरवा पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।
Published on:
18 Apr 2019 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
