19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब उत्कृष्ट कार्य करने वाले जीआरपी आरक्षक होंगे सम्मानित, चल रही तैयारी !

तैयार की जा रही सूची

less than 1 minute read
Google source verification
grp

अब उत्कृष्ट कार्य करने वाले जीआरपी आरक्षक होंगे सम्मानित, चल रही तैयारी !

बिलासपुर. डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश पर प्रदेश में चल रही इंद्रधनुष योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें जीआरपी को भी शामिल किया गया है। पत्र मिलने के बाद जीआरपी उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों की सूची बना रही है। इस सूची को रायपुर भेजा जाएगा और फिर सत्यापन के बाद डीजीपी उन्हें सम्मानित करेंगे। इंद्रधनुष योजना का उद्देश्य पुलिस जवानों को प्रोत्साहित करना है। पुलिस के जवान अक्सर ऐसे काम करते हैं जिससे वह दूसरों के लिए हीरो बन जाते हैं, लेकिन विभाग उनके कार्य की सराहना तक नहीं करता। इससे कई बार पुलिसकर्मी खुद को विभाग में उपेक्षित समझने लगते हैं और उसके काम करने का उत्साह व जूनून समाप्त हो जाता है। जवानों के टूटते मनोबल को बढाऩे के उद्देश्य से इंद्रधनुष योजना की शुरुआत पुलिस विभाग में हुई है। रेलवे पुलिस अधीक्षक मिलना कुर्रे का आदेश मिलने के बाद शासकीय रेलवे पुलिस थाना प्रभारी एएन खटकर ने सूची बनाने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने सभी जवानों को निर्देशित किया है कि वह अपने स्तर पर किए गए अच्छे कार्यो की सूची बना कर जमा करें।