14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Cancel : रिजर्वेशन करने से पहले ध्यान से पढें, रायपुर रूट की 14 ट्रेंन हुई रद्द, आगे भी रहेगी परेशानी

Train Cancel In Chhattisgarh : अघोसंरचना व विकास कार्य करने का हवाला देते हुए 14 ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Train Cancel : रिजर्वेशन करने से पहले ध्यान से पढें, रायपुर रूट की 14 ट्रेंन हुई रद्द, आगे भी रहेगी परेशानी

Train Cancel : रिजर्वेशन करने से पहले ध्यान से पढें, रायपुर रूट की 14 ट्रेंन हुई रद्द, आगे भी रहेगी परेशानी

बिलासपुर . अघोसंरचना व विकास कार्य करने का हवाला देते हुए 14 ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं। 2 सितम्बर से रद्द ट्रेनों की जानकारी जिन्हें नहीं थी वह सोमवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। ट्रेन के कैंसल होने का पता चलते ही यात्रियों को एक बार फिर से निराश होकर लौटना पड़ा।

यह भी पढें : High Court : CG में दण्ड संहिता में संशोधन के लिए दायर की गई याचिका, धारा 354 D को दी चुनौती,जानें पूरा मामला

नायापारा निवासी किशन लाल सूर्यवंशी अपने परिवार के साथ गेवरा रोड से गोंदिया तक चलने वाली ट्रेन से यात्रा करने पहुंचे थे। स्टेशन में पहुंचने के बाद पता चला कि उनकी ट्रेन रद्द है।

यह भी पढें : Mahadev App :एक्शन मोड में ED, हवाला कनेक्शन में जुबेस्ता अस्पताल संचालक के यहां मारी रेड, कैश और ज्वेलरी की गई बरामद

पीड़ित परिवार ने बताया कि वे मोबाइल नहीं चलाते हैं व कम पढे़ लिखे हैं, रुपए खर्च कर बिलासपुर स्टेशन पहुंचे तो पता चला ट्रेन रद्द है, ट्रेन रद्द होने की जानकारी लगने के बाद वह परिवार के साथ मायूस होकर लौट गए।