12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

700 करोड में बिलासपुर सहित मंडल के 17 स्टेशनों का कायाकल्प, आज पीएम करेंगे उद्घाटन

अमृत भारत रेलवे स्टेशन परियोजना का प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन, बिलासपुर व अकलतरा में वीडियो कांफ्रेंसिंग 0. उसलापुर, अनूपपुर सहित जोन के 17 स्टेशन में शुरू होगा अमृत भारत परिजनों के तहत काम

2 min read
Google source verification
Rejuvenation of 17 stations of the division including Bilaspur

700 करोड से बिलासपुरसहित मंडल के 17 स्टेशनों का कायाकल्प, आज पीएम करेंगे उद्घाटन

बिलासपुर. अमृतभारत रेलवे स्टेशन परियोजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विडियो कांफ्रेंसिग से जरिए विकास कार्यो की नींव रखेंगे। बिलासपुर मंडल के बिलासपुर रेलवे स्टेशन व अकलतरा रेलवे स्टेशन में वीडियो कांफ्रेसिंग से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

डीआरएम प्रवीण पांडेय ने बताया कि बिलासपुर मंडल में 17 स्टेशनों का कयाकल्प किया जाएगा, शुरू होने वाले विकास कार्य वर्ष 2066 को ध्यान में रख कर किए जाने की जानकारी दी। डीआरएम प्रवीण पांडेय ने बताया कि स्टेशनो में यात्री सुविधा बढ़ाने के साथ ही सौंद्रयीकरण को भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

बिलासपुर मंडल के तहत आने वाले 17 स्टेशनों की ड्राइंग तैयार की जा चुकी है। तैयार ड्राइंग के अनुसार ही विकास कार्यो को अमली जाना पहनाने युद्ध स्तर पर काम शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अमृत भारत रेलवे स्टेशन परियोजना का शिलान्यास कर विकास कार्यो की नींव रखेंगे।

बिलासपुर स्टेशन के अलावा मंडल के 17 स्टेशनों को इस परियोजना में शामिल किया गया है। बिलासपुर मंडल ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन के साथ ही अन्य 17 रेलवे स्टेशनों में काम शूरू कर देंगे। पूरी परिजना 32 महिनों के अंदर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रेलवे स्टेशनो में स्थानिय धरोहरो के साथ ही प्रदेश के संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी।

इन स्टेशनो का होगा कायाकल्प

रायगढ़ स्टेशन - 13 करोड 83 लाख
बेलपहाड़ स्टेशन - 13 करोड 03 लाख

अकलतरा स्टेशन - 12 करोड 03 लाख
अम्बिकापुर स्टेशन - 5 करोड 03 लाख

कोरबा स्टेशन - 14 करोड 63 लाख
चांपा स्टेशन - 9 करोड 03 लाख

नैला स्टेशन - 6 करोड 33 लाख
बैकुठपुर स्टेशन - 6 करोड 03 लाख

बाराद्वार स्टेशन - 7 करोड 93 लाख
उसलापुर स्टेशन - 8 करोड 53 लाख

पेंड्रारोड स्टेशन - 7 करोड 03 लाख
उमरिया स्टेशन - 15 करोड 73 लाख

बिजुरी स्टेशन - 9 करोड 53 लाख
शहडोल स्टेशन - 16 करोड 03 लाख

अनूपपुर स्टेशन - 16 करोड 63 लाख

ढाई साल महत्वपूर्ण
डीआरएम प्रवीण पांडेय ने बताया कि रेलवे स्टेशनों के विकास में आने वाले ढाई साल किसी चुनौती से कम रही है, रेल परिचालन के साथ ही स्टेशनों का कायाकल्प करना है। आने वाले दिनों में विकास कार्य लोगो को दिखाई देने लगा।

हेरिटेज बिल्डिंग को बचाने की कवायद

डीआरएम प्रवीण पांडेय ने बताया कि आने वाले दिनों में बिलासपुर स्टेशन पूरी तरह नया दिखाई देने लगेगा। स्टेशन में विकास कार्य के साथ ही अंग्रेजो के शासनकाल में बनाई गई पुरानी बिल्डिंग को धरोहर की तरह सहेजा भी जाएगा। आने वाले दिनों में बिलासपुर स्टेशन की अलग पहचान होगी। स्टेशन में प्रवेश के लिए सिरगिट्टी व बिलासपुर दोनों छोर पर केवल एक ही गेट रहेगा। सुरक्षा के लिहाज से भी काफी काम किया जाएगा।

अमृत भारत रेलवे स्टेशन परियोजना के तहत बिलासपुर मंडल के 17 स्टेशनों का चयन किया गया है। इन स्टेशनों में काफी कुछ बदलाव आने वाले दिनों में दिखाई देगा। निर्माण 32 माह में पुरा हो सके इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
प्रवीण कुमार पाण्डे डीआरएम बिलासपुर