
Research paper Maharana Pratap in Literature and Public Life released
बिलासपुर साहित्यकार डॉ.बृजेश सिंह का शोधपरक ग्रंथ "साहित्य व जनजीवन में महाराणा प्रताप" का विमोचन प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजा बुन्देला व अखिलेन्द्र मिश्र के मुख्यातिथ्य व डॉ. पुनीत बिसारिया हिन्दी विभागाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अभिनेता राजा बुन्देला ने महाराणा प्रताप को भारतीय अस्मिता का प्रतीक निरूपित करते हुए कहा कि इस ग्रंथ से राष्ट्रीय चेतना का स्फुरण होगा जो आज के परिवेश में अत्यावश्यक है। अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्र ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व कृतित्व को प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके जीवन को राष्ट्र के लिए अनुकरणीय बताया । डॉ पुनीत बिसारिया ने "साहित्य व जनजीवन में महाराणा प्रताप" ग्रंथ को अकादमिक जगत व शोधार्थियों के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि निरूपित करते हुए कहा कि डॉ.बृजेश सिंह ने श्रमसाध्य शोध कार्य सम्पन्न किया है तथा इससे अनेक शोध के स्रोत नि:सृत होंगे।आपने महाराणा को राष्ट्रनायक निरूपित किया। डॉ.बृजेश सिंह राष्ट्रीय भावधारा के प्रमुख साहित्यकार हैं तथा आपने वेदमूर्ति, भारती उल्लास व आहुति महाकाव्य सहित गद्य व पद्य दोनों विधाओं में साठ से अधिक ग्रंथों की रचना कर ख्याति प्राप्त की है।
डॉ सिंह के साहित्य पर केन्द्रित दो दर्जन से अधिक पी-एच डी व शोधपरक ग्रंथ प्रकाशित हैं।इस अवसर पर योगेश अग्रवाल, संजय अनन्त, डॉ संजय मेहता, डॉ अविजित रायजादा, डॉ सुधाकर बिबे, डॉ मृणालिनी ओझा, किशोरी साहू सहित उल्लेखनीय संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
Published on:
11 Mar 2024 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
