
कैबिनेट के फैसले से गड़बड़ाए कई नेताओं के समीकरण, अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा चुनाव, जनता द्वारा चुने गए पार्षद चुनेंगे शहर का पहला नागरिक
बिलासपुर. राज्य शासन द्वारा शहर से लगे पूर्व के तीन निकायों और 15 ग्राम पंचायतों को बिलासपुर नगर निगम में शामिल करने के फरमान के बाद की गई परिसीमन की कार्रवाई समझ से परे है। दावा किया गया था कि 66 से बढाकऱ 70 वार्ड करने के बाद हर वार्ड में मतदाताओं की संख्या 7000 से 8000 के बीच होगी लेकिन किसी वार्ड में 4000 के अंदर तो किसी वार्ड में 11000 से अधिक वोटर हैं। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर परिसीमन का कार्य करने वाले अफसरों के हाथ कौन सी कंपनी का कैलकुलेटर लग गया जो मतदाताओं की संख्या में शेयर मार्केट की तरह गिरावट और इस कदर उछाल दिखाई दे रहा है। शहर सीमा से लगे पूर्व के तीन निकायों और 15 ग्राम पंचायतों को शामिल करने के बाद 66 वार्डों में विस्तारित शहर में 4 नए वार्ड बढ़ाकर वार्डों की संख्या 70 कर दी गई है। जिला प्रशासन ने परिसीमन के कार्य में जिला और निगम प्रशासन के 80 अफसरों और कर्मचारियों की टीम लगाई थी। तय प्रावधान के मुताबिक 2011 की जनगणना को आधार बनाकर वार्डों का परिसीमन किया गया। जिसके तहत पूर्व के निकायों और ग्राम पंचायतों तथा बिलासपुर नगर निगम के 2011 के वोटर लिस्ट के कुल वोटरों को 70 से भागित कर वार्डों के वोटरों की संख्या का निर्धारण किया जाना था। तय समयसीमा में परिसीमन की कार्रवाई करने के लिए आनन-फानन में पूरा खाखा भी तैयार कर लिया लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते पुराने परिसीमन की कार्रवाई को दरकिनार कर नेताओं के ईशारे पर नए सिरे से परिसीमन की कार्रवाई की गई। इस मामले में आरोप भी लगे कि शहर के एक हॉटल में चार नेताओं ने मुख्य अफसरों के साथ बैठकर पूरी कार्रवाई की। जब वार्डों का परिसीमन फाइनल कर वार्डों का नाम और वोटरों की संख्या जारी की गई तब सारे दावे फेल हो गए। जारी सूची के मुताबिक सबसे कम 3505 वोटर वार्ड नंबर 48 बिसाहू दास महंत नगर में है। इसी तरह 4000 के अंदर वोटरों की संख्या वाले वार्डों में वार्ड नंबर 1 बजरंग नगर में 3950 वोटर, वार्ड नंबर 22 डॉ भीमराव अंबेडकर नगर में 3927, वार्ड नंबर 33 गांधी नगर में 3740, वार्ड नंबर 53 कमला नेहरू नगर में 3613 और वार्ड नंबर 55 माता परमेश्वरी नगर में 3838 वोटर हैं। तो अन्य वार्डों में 5000, 6000, तो कहीं 7000, 8000, और 9000 से कम या अधिक वोटर हैं। वहीं 4 वार्डों में 10000 और 11000 से अधिक वोटर है। वार्ड नंबर 34 संत रविदास नगर में 11226 वोटर, वार्ड नंबर 45 शहीद हेमूकालानी हेमूनगर में 10636, वार्ड नंबर 52 रविंद्रनाथ टैगोर नगर में 10224 और वार्उ नंबर 70 त्रिपुर सुंदरी वार्ड में 10536 वोटर हैं। बफाड़ वोटरों वाले सारे वार्ड भाजपा के-वार्ड नंबर 70 त्रिपुर सुंदरी, वार्ड नंबर 52 रविंद्रनाथ टैगोर नगर, वार्ड नंबर 45 शहीद हेमूकालानी, वार्उ नंबर 34 ये सभी वार्ड जिनमें 10 हजार और 11000 से अधिक वोटर हैं इन सभी वार्डों में वर्तमान में भाजपा के पार्षद हैं।
Published on:
29 Sept 2019 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
