
top 10 candidate in food inspector exam
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित फूड इंस्पेक्टर परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। मंडल द्वारा जो टॉप टेन की लिस्ट जारी की गई है उसमें बिलासपुर की शिखा झा पांचवें नंबर पर हैं लेकिन महिलाओं में वो टॉप हैं वहीं मुंगेली जिले के लोरमी निवासी हिमांशु केशरवानी आठवें स्थान पर हैं। विदित हो कि व्यापमं ने पिछले 20 फरवरी को फूड इंस्पेक्टर के 84 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। जारी किए गए परिणाम में महिलाओं में बिलासपुर की शिखा झा दीक्षित टॉप में हैं उन्होंने टॉप टेन में पांचवां स्थान हासिल किया है।
मंडल की ओर से जारी टॉप टेन सूची में पहले नंबर पर कवर्धा कबीरधाम निवासी गजेंद्र कुमार हैं जबकि दूसरे नंबर पर छूरा गरियाबंद निवासी सौरभ सिंह परिहार, तीसरे नंबर पर दुर्ग के मिनेश कुमार, चौथे नंबर पर बलरामपुर के शशि कुमार जायसवाल, पांचवें नंबर पर बिलासपुर की शिखा झा, छठे नंबर पर अंबिकापुर सरगुजा के प्रशांत कुमार राजवाड़े, सातवें नंबर पर नवागढ़ बेमेतरा के सिद्धांत, आठवें नंबर पर मुंगेली के लोरमी निवासी हिमांशु केशरवानी, नौवें नंबर पर बलौदा के अविनाश दुबे हैं और दसवें नंबर पर धमतरी के दिव्यांशु देवांगन हैं।
पर्यवेक्षक परीक्षा में तीसरे नंबर पर थीं शिखा
हाल में ही महिला बाल विकास विभाग की ओर से आयोेिजत महिला पर्यवेक्षक परीक्षा में बिलासपुर की शिखा झा टॉप टेन में तीसरे नंबर पर आई थीं। शिखा झा नगर निगम में कार्यरत डॉक्टर अशोक दीक्षित की बहु हैं।
किसको कितने अंक
रैंक वन में गजेंद्र कुमार को 150 , दूसरे नंबर पर सौरभ ङ्क्षसह परिहार को 144.134, तीसरे नंबर पर मिनेश कुमार को 143.575, चौथे नंबर पर शशि कुमार जायसवाल को 143.017, पांचवें नंबर पर शिखा झा को 142.457, छठे नंबर पर प्रशांत कुमार राजवाड़े को 141.899, सातवें नंबर पर सिद्धांत को 140.782, आठवें नंबर पर हिमांशु केशरवानी को 140.503, नौवें नंबर पर अविनाश दुबे को 140.503 और दसवें नंबर पर दिव्यांशु देवांगन को 140.223 अंक मिले हैं।
Published on:
08 Apr 2022 11:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
