नगर निगम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कोनी स्थित गुरुघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के बाजू में कन्वेंशन सेंटर का निर्माण हो रहा है। पिछले 5 महीने से जारी निर्माण के दौरान निगम अधिकारियों ने जीजीयू से लेकर अटल बिहारी वाजयपेयी यूनिवर्सिटी तक सड़क किनारे अवैध दुकानों को हटाने पहले बनाई थी। कंवेंशन सेंटर का सामने का हिस्सा सड़क किनारे तक बनना है।
लिहाजा निगम अधिकारियों ने सड़क किनारे से अवैध कब्जा हटाने शुक्रवार को कार्रवाई की। सुबह करीब साढ़े 10 बजे नगर निगम का अतिक्रमण निवारण दस्ता मौके पर पहुंचा। यहां पहुंचने के बाद निगम कर्मचारियों ने जीजीयू से सड़क किनारे अवैध दुकानों को हटाना शुरू किया।
सुबह से लेकर शाम करीब साढ़े 6 बजे तक निगम कर्मचारियों ने बुलडोजर की मदद से 55 दुकानों और 35 गुमटियों को ध्वस्त कर दिया। अब जीजीयू से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सटी तक सड़क के एक तरफ से पूरा अतिक्रमण हट गया है।
3 महीने और 24 घंटे पहले दिया नोटिस
नगर निगम की ओर से दुकानदारों को दुकान खाली करने और अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए 3 महीने और 24 घंटे पहले यानि गुरुवार को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के बाद शुक्रवार को अमला मौके पर पहुंचा और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
निकाली कुल्हीड़ी, भागे कर्मचारी, पुलिस ने पकड़ा
आईटीआई गेट के पास गुप्ता टी स्टाल में तोड़फोड़ करने पहुंचे निगम कर्मचारियों को चाय दुकान का संचालक कुल्हाडी लेकर दौड़ाने लगा। इस बीच नगर निगम कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारी इधर उधर भागने लगे। तभी मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया और थाना ले गए।
सड़क के दूसरे ओर की दुकानों को अभयदान
सड़क के एक ओर की दुकानों पर ही निगम ने बुलडोजर चलाया है, जबकि सड़क के दूसरी ओर भी सारी दुकानें सरकारी भूमि पर बनाई गई है। उन्होंने ताेड़ने के निगम अधिकारियों ने फिलहाल किसी प्रकार की योजना नहीं बनाई है।
ओते रहे नेताओं के फोन , अधिकारियों ने बंदकर दिया मोबाइल
कार्रवाई के दौरान निगम अधिकारियों के पास कांग्रेस नेताओं के फोन पहुंच रहे थे। नेता कार्रवाई के बीच दुकानों को नहीं तोड़ने का दबाव बनाने का प्रयास करते रहे। अधिकारियों ने नेताओं को आयुक्त से बात कर लेने कहा और मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया। शाम को साढ़े 6 बजे कार्रवाई बंद होने के बाद अधिकारियों ने मोबाइल ऑन किया।
स्मार्ट सिटी के तहत बनाए जा रहे कन्वेंशन सेंटर का निर्माण सड़क किनारे तक होने के कारण सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया गया है। जीजीयू से लेकर अटल यूनिवर्सिटी तक अवैध निर्माण हटा लिया गया है। सड़क के दूसरे ओर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
प्रवीण शर्मा
जोन कमिश्नर, जोन नंबर 8 कोनी