17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: अंडों से भरा ट्रक पलटा, फिसल कर गिरते नजर आए राहगीर

CG News: स्वास्थ्य विभाग ने पानी को जांच के लिए भेजा है, उसकी रिपोर्ट भी आ जाएगी। तब स्पष्ट होगा कि पीलिया यहां किस वजह से पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम बुधवार को 435 घरों तक पहुंची।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: अंडों से भरा ट्रक पलटा, फिसल कर गिरते नजर आए राहगीर

CG News: तिफरा फ्लाईओवर पर बुधवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार से जा रही अंडों से भरी पिकअप एसबीआर कॉलेज के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में पिकअप के ड्राइवर को चोटें आई हैं, जबकि वाहन में भरे सैकड़ों अंडे फूट गए। बुधवार की रात तिफरा ओवर ब्रिज के पास पिक अप वाहन अचानक पलट गई।जिससे वाहन में रखे अंडे सड़क पर गिर गए।अंडों के फूटने से सड़क पर गंदगी फैल गई। जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: Bus accident: एनएच पर ट्रक ने बस को मारी जबरदस्त टक्कर, दोनों गड्ढे में पलटे, मच गई चीख-पुकार, 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल

यही नहीं सड़कों पर अंडों गिरने की वजह से राहगीर सड़क पर फिसल कर गिरते भी नजर आए। सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाने के साथ-साथ यातायात सुचारू करने प्रयास किया गया। इसके साथ ही घायल ड्राइवर को अस्पताल भिजवाने के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटी हुई पिकअप को हटवाया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सके।तिफरा फ्लाईओवर पर हादसे होना कोई नई बात नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार, एसबीआर कॉलेज के सामने आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। अब तक कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, जबकि कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है।

इसके बावजूद प्रशासन की ओर से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।बताया जाता है कि इस फ्लाईओवर में तकनीकी खामियां भी हादसों की बड़ी वजह हो सकती हैं। कई वाहन चालक भी इस स्थान को दुर्घटना संभावित क्षेत्र मानते हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही यहां जरूरी सुधार कार्य नहीं किए गए तो भविष्य में और भी बड़े हादसे हो सकते हैं।