31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार में ले जा रहे थे नोटों कि गड्डियां अचानक हो गया एक्सीडेंट, चकनाचूर हो गई कार, तो बिखर गए नोट फिर…

Rupees image: लाखों रुपए लेकर आ रहे थे दो चालकों की बोलेरो पेड़ से टकराकर पलटी

less than 1 minute read
Google source verification
कार में ले जा रहे थे नोटों कि गड्डियां अचानक हो गया एक्सीडेंट, चकनाचूर हो गई कार, तो बिखर गए नोट फिर...

कार में ले जा रहे थे नोटों कि गड्डियां अचानक हो गया एक्सीडेंट, चकनाचूर हो गई कार, तो बिखर गए नोट फिर...

बिलासपुर. पचास, सौ, पांस सौ और दो हजार के नोटों की गड्डियां लेकर दो युवक कार से चुपके से जा रहे थे कि अचानक रतनपुर क्षेत्र में उनका एक्सीडेंट हो गया और कार में रखे रुपयों पर लोगों की नजर पड़ गई। हादसे में कार चकनाचूर हो गई और दोनों युवक घायल हो गए।

रतनपुर थानांतर्गत ग्राम बांसाझाल मुख्य मार्ग पर शुक्रवार दोपहर अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। वाहन में सवार 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और दूसरे को साधारण चोट लगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को कार के अंदर से एक बैग में लाखो रुपए मिले। घायल युवक को सिम्स में भर्ती किया गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

रतनपुर पुलिस के अनुसार शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे ग्राम बांसाझाल के ग्रामीणों ने थाने में सूचना दी कि बोलेरो सीजी 04केएस 8960 केंदा मार्ग से रतनपुर आते समय अनियंत्रित होकर पेट से टकरा गई है। तमध्यप्रदेश छतरपुर के एक गांव में रहने वाले 2 वाहन चालक