26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संत माता की मीठी याद में संगत ने किया सुखमणि का पाठ

धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंह साहिब जी जरहाभाटा सिंधी कॉलोनी में 19 जून को संत माता अदि अम्मा जी की मीठी याद में मासिक बरसी उत्सव के अवसर पर श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ संगत द्वारा किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Sangat recited Sukhmani in the sweet memory of Saint Mata

Sangat recited Sukhmani in the sweet memory of Saint Mata

बिलासपुर .धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंह साहिब जी जरहाभाटा सिंधी कॉलोनी में 19 जून को संत माता अदि अम्मा जी की मीठी याद में मासिक बरसी उत्सव के अवसर पर श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ संगत द्वारा किया गया।
रात्रि 8 बजे से 9बजे तक नांदेड़ महाराष्ट्र से आए रागी जत्था राजीव सिंह द्वारा शब्द कीर्तन गुरबाणी से साध संगत को निहाल किया गया। 13 मिनट नाम सिमरन किया गया सेवादार डॉ हेमंत कलवानी ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि कोई भी भक्त अददि अम्मा जी की बरसी के दिन लगातार 5 माह तक आकर 5 मोमबत्ती उनकी फोटो के सामने जलाकर श्रद्धा पूर्वक मनोकामना करता है तो उसकी इच्छा जरूर पूर्ण होती है। इस अवसर पर स्वर्गीय समाजसेवी अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय संरक्षक के वासु कलवानी जी की आत्मा की शांति के लिए भाई साहब देवराज धामेचा के द्वारा अरदास की गई।
कार्यक्रम के आखिर में गुरु का अटूट लंगर प्रसाद बरताया गया बड़ी संख्या में साध संगत ने गुरु का अटूट लंगर चखा इस अवसर पर साथ संगत के द्वारा गुरु घर हाजिरी भर कर अपार खुशियां प्राप्त की। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारावानी,सोनू लाल चंदानी , धर्म टहलयानी, सेवादार डॉ हेमंत कलवान,ी पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, प्रकाश जग्यासी नानक पंजवानी, विजय दुसेजा भाई साहब देवराज धामेचा, राजू धामेचा, नरेश मेहर चंदानी, भोजराज नरवानी, मेघराज नारा विकास बजाज, जगदीश जग्याशी अशोक जग्यासी, शंकर हिरवानी, अनिता नारवानी, पलक आदि शामिल रहे।