28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालाना फीस नहीं देने पर छात्रों को डिफाल्टर घोषित कर रहे स्कूल, सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी

राजेन्द्र नगर स्थित स्कूल की शाखा की प्राचार्य ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को सालाना शुल्क भुगतान करने को कहा था। भुगतान नहीं करने पर स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को डिफाल्टर घोषित करने और इसे सोशल मीडिया मे वायरल और स्कूल के सूचना पटल पर चस्पा करने की धमकी दी थी।

less than 1 minute read
Google source verification

बिलासपुर. शहर में एक बड़े स्कूल की शाखा में सालाना शुल्क वसूल करने और भुगतान नहीं करने पर डिफाल्टर घोषित करने के विरोध में मंगलवार को अभिभावक स्कूल पहुंचे, जहां स्कूल प्रबंधन के साथ अभिभावकों की तीखी नोकझाोंक हुई।

राजेन्द्र नगर स्थित स्कूल की शाखा की प्राचार्य ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को सालाना शुल्क भुगतान करने को कहा था। भुगतान नहीं करने पर स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को डिफाल्टर घोषित करने और इसे सोशल मीडिया मे वायरल और स्कूल के सूचना पटल पर चस्पा करने की धमकी दी थी। अभिभावक मंगलवार को स्कूल पहुंचे और शुल्क की जानकारी मांगी।

विद्यार्थियों को स्कूल भेजने के लिए संचालक नहीं बना सकेंगे दवाब, पहले की तरह संचालित होते रहेंगे ऑनलाइन क्लासेस

स्कूल प्रबंधन पर कम्प्यूटर खराब होने और आपरेटर नहीं होने का हवाला देकर जानकारी देने से इनकार कर दिया। इसी बीच वहां एनएसयूआई के पदाधिकारी व सदस्य भी पहुंचे और अभिभावकों के साथ खड़े होकर स्कूल प्रबंधन को हाईकोर्ट के आदेश की जानकारी दी। अभिभवकों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी व कलेक्टर से करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: बार-बार के टोकने से नाराज भतिजे ने की चाचा की हत्या, पहचान न हो इस लिए चाची पर किया जान लेवा हमला

Story Loader