18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकानों की कमजोर कड़ी छत, आसानी से टूट जाते है कमजोर ग्रील, 30 करोड से अधिक चोरी को दे चुके है अब तक अंजाम

- बिलासपुर के अलावा दिल्ली के जंगपुरा में आरोपी ने दिया था करोडो की चोरी को अंजाम - कवर्धा से पुलिस को चकमा देकर दुर्ग पहुंचा था आरोपी सिविल लाइन व एसीसीयू ने किया गिरफ्तार

3 min read
Google source verification
Shops have weak hard roofs, weak grills break easily, thefts worth more than Rs 30 croresShops have weak hard roofs, weak grills break easily, thefts worth more than Rs 30 crores

दुकानों की कमजोर कड़ी छत, आसानी से टूट जाते है कमजोर ग्रील, 30 करोड से अधिक चोरी को दे चुके है अब तक अंजाम

बिलासपुर. दिल्ली, बिलासपुर, दुर्ग, सिंकदराबाद व मध्यप्रदेश में अपने साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतराजिय चोर गिरोह के सरगना को पुलिस ने दुर्ग से गिरफ्तार किया है। आरोपी छत के रास्ते शो रूम को निशाना बनाते थे। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने करोडो के गहने व लाखो रुपए नगद बरामद किया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद बिलासपुर पुलिस आरोपी को दिल्ली पुलिस को सौंप देंगी।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने करोडो की चोरी का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के साथ दिल्ली पुलिस की टीम भी मौजूद थी। छत के रास्ते शो रूम को निशाना बनाने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी लोकेश पिता कपील श्रीवास (32) निवासी पाण्डातराई जिला कवर्धा को बिलासुपर पुलिस ने दुर्ग व रायपुर पुलिस की सहायता से गिरफ्तार कर लिया।

बिलासपुर पुलिस जिस दौरान चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर रही थी उसी दौरान दिल्ली की टीम ने भी टेक्नीकल साक्ष्य के आधार पर चोरो को गिरफ्तार करने दबिश दी। सिविल लाइन पुलिस ने मौके से करोडो रुपए के गहने व नगद रकम बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस को सौंप देंगी।

पुलिस को देख खिड़की से कूद कर भाग गया था आरोपी

बिलासपुर पुलिस ने कवर्धा में लोकेश श्रीवास व उसके साथी शिवा चंद्रवंशी का लोकेशन ट्रैक करने के बाद दबिश दी और शिवा चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया। शिवा चंद्रवंशी को गिरफ्तार होता देख लोकेश खिड़की से कूद कर भाग निकला था।

दुर्ग से भिलाई व रायपुर पुलिस ने पकड़ा

लोकेश कवर्धा से भागा तो बिलासपुर पुलिस की एक टीम उसका पीछा करते हुए आगे बढ़ी, इस दौरान बिलासपुर पुलिस ने भिलाई व रायपुर पुलिस को आरोपी का लोकेशन भेज रही थी। बिलासपुर पुलिस को चकमा देकर आरोपी अपने किराए के मकान स्मृति नगर में पहुंच गया। भिलाई व रायपुर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

घर में तलाशी में मिले 18 किलो 5 सौ ग्राम सोना जब्त

स्मृति नगर स्थित मकान जहां से पुलिस ने आरोपी लोकेश श्रीवास को गिरफ्तार किया वहा से तलाश के दौरान पुलिस की टीम को 18 किलो 5 सौ ग्राम सोना, 12 लाख 50 हजार रुपए नगद रकम बरामद किया है। जब्त सामान की कीमत लगभग 12 करोड 12 लाख 50 हजार रुपए है।

कार्रवाई के दौरान हुई दिल्ली पुलिस की एंट्री

दिल्ली के जंगपुरा क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप से 25 करोड के गहने व 5 लाख नगद की चोरी के मामले में जांच कर रही दिल्ली पुलिस भी टेक्नीकल साक्ष्य के आधार पर दुर्ग स्थित स्मृति नगर पहुंची, उस दौरान बिलासपुर पुलिस वहा पर कार्रवाई कर रही थी। मिले गहने के आधार पर बिलासपुर पुलिस को पता चला दिल्ली में भी चोरो ने करोडो का वारा न्यारा किया है।

निर्माणाधीन मकान के पास वाली दुकान को बनाते थे निशाना

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी रैकी के दौरान पहले यह देखते थे कि कौन सी जगह पर निर्माणाधीन मकान है जहां से आसानी से शो रूम में प्रवेश किया जा सकता है। श्रीराम कपड़ा मार्केट व सुपर मार्केट के पास हुई चोरी की वारदात में छत तक पहुंचने आरोपियों ने निर्माणाधीन मकानों के रास्ते छत पर पहुंचे थे।

बिलासपुर पुलिस ने किया 14 चोरी का खुलासा

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ की आरोपियों ने 10 चोरी की वारदात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अंजाम दी। 2 चोरी की वारदात तारबाहर थाना क्षेत्र व 2 चोरी की वारदात सिटी कोतावाली क्षेत्र में अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

एक्सपर्ट व्यू
दुकानों व शो रूम में चोरी की वारदात में यह देखने आ रहा है कि दुकानदार या शो रूम संचालक सुरक्षा को लेकर बाहरी व दुकान के अंदर ही इंतजाम करते है। छत पर कोई खास इंतजाम नहीं होता है। सुरक्षा के लिहाज से व्यापियो को छत के उपर भी चिप वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए, साथ ही दरवाजे व ग्रील भी मजबूत लगानी चाहिए इससे छतो पर सुरक्षा अच्छे से हो सकेगी।
अनिल तिवारी, रिटायर्ड डीएसपी

गिरफ्तार आरोपी दिल्ली, हैदराबाद, सिकंदराबाद, दुर्ग, बिलासपुर व अन्य मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलो में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बिलासपुर पुलिस ने 14 चोरियों का खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपियों से अब तक 12 करोड, 35 लाख से अधिक का माल बरामद किया है। आरोपियोें से पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते है।

संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर