13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरीज को बंधक बनाकर पैसे ऐंठने वाले श्रीराम केयर की होगी जांच

इस घटना के बाद शहर के स्मार्ट कार्ड से इलाज के नाम पर राशि वसूली करने वाले अस्पतालों की भी जांच हो रही है।

3 min read
Google source verification
shriram care hospital

बिलासपुर . गरीब आदिवासी के स्मार्ट कार्ड और बेड हेड टिकट को जब्ती बनाने वाला श्रीराम केयर अस्पताल जांच के घेरे में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइन डायरेक्टर रानू साहू ने सीएमएचओ बीबी बोर्डे को पत्रिका अखबार की कटिंग भेजकर चार बिन्दुओं पर जांच करने के निर्देश दिए हैं। जांच के लिए जल्द टीम बनाई जाएगी। इस घटना के बाद शहर के स्मार्ट कार्ड से इलाज के नाम पर राशि वसूली करने वाले अस्पतालों की भी जांच हो रही है। शनिवार को रायपुर के 6 सदस्यीय टीम ने तीन अस्पतालों की जांच की है। पेन्ड्रा स्थिति गा्रम अड़भार में रहने वाले जनकराम पिता गणेश राम भरिया से इलाज के नाम पर अनान शनाप वसूली किया गया। आईसीयू से मरीज के बाहर निकलते ही उसे 60 हजार रुपए का बिल थमा दिया। बिल नहीं चुकाने पर मरीज को अस्पताल से नहीं जाने दिया गया। मरीज व परिजन भाग न जाएं, इसलिए दो गार्ड की तैनाती कर दी गई। इसके बाद गणेश की पत्नी ने 15 हजार रुपए का धान बेचकर अस्पताल में पैसे जमा किया।

READ MORE : CG Breaking श्रीराम केयर हॉस्पिटल में पेंड्रा के मरीज को बना लिया गया बंधक, देखें वीडियो

पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई। लेकिन प्रबंधक ने उसका स्मार्ट कार्ड और बेड हेड टिकट को जब्ती बना लिया। मरीज को डायलिसिस के लिए मंगला चौक स्थित श्री कृष्ण अस्पताल में भर्ती किया गया। गणेशराम ने पत्रिका को बताया था कि बेड हेड टिकट नहीं होने के कारण यहां के डॉक्टरों ने मरीज का इलाज करने में दिक्कत होने की बात कही। घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइन डायरेक्टर रानू साहू ने सीएमएचओ बीबी बोर्डे को श्रीराम केयर अस्पताल में हुई घटना की जांच करने का निर्देश दिए हैं।
3 अस्पतालों के स्मार्ट कार्ड की जांच की गई : स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइन डायरेक्टर के निर्देश पर 6 अधिकारियों द्वारा शहर के तीन अस्पतालों की जांच की गई। जिसमें लिंक रोड स्थित विनायक नेत्रालय, आरबी, न्यू लाइफ केयर अस्पताल के स्मार्ट कार्ड की जांच की गई अस्पताल में भर्ती मरीजों से स्मार्ट कार्ड में होने वाले इलाज की जानकारी ली गई है। मरीजों के बेड हेड टिकट की जांच की गई है। बताया जाता है मरीजों द्वारा किए गए शिकायतों की जानकारी रिपोर्ट बनाकर ज्वाइन डायरेक्टर को दिया जाएगा। जांच के दौरान सीएमएचओ कार्यालय के स्टाफ मौजूद थे जांच अधिकारियों ने नेताओं के दबाव के कारण मोबाइल बंद कर अस्पतालों की जांच करते रहे।
READ MORE : हॉस्पिटल प्रबंधन की ये कैसी दादागिरी, स्मार्ट कार्ड गिरवी रखकर मरीज को छोड़ा, देखें वीडियो

पानी सिर से बाहर हुआ तब जागा विभाग : स्मार्ट कार्ड से अवैध वसूली की शिकायत जिले से लगातार आ रही है। स्वास्थ्य विभाग का अमला इसकी जांच करने के बजाय अधिकांश मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिए हैं। अब सीएमएचओ ने जिला अस्पताल एवं समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में 30, 31 जनवरी को समाधान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। शिविर में स्मार्ट कार्ड के नम्बर सीडिंग, कार्ड में बैलेंस की जानकारी, स्मार्ट कार्ड गुम होने, इलाज के नाम पर स्मार्ट कार्ड से अधिक राशि निकालने और स्मार्ट कार्ड होने के बावजूद पैसा लेने के मामले की शिकायत स्वीकार किया जाएगा। शिविर में मिले शिकायतों को निराकरण करना है जांच संबंधित मामले का निराकरण रायपुर से किया जाएगा। जिले में लगभग 4 लाख 66 हजार स्मार्ट कार्ड है।
जांच के दिए निर्देश : हेल्थ विभाग के डायरेक्टर ने श्रीराम केयर अस्पताल की जांच करने का निर्देश दिए हैं। अस्पताल के संचालक अमित सोनी को नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा। उनके बयान दर्ज होने के बाद मरीज व उसके परिजन का बयान लिया जाएगा। स्मार्ट कार्ड जब्ती और बेड हेड टिकट गिरवी रखने की जांच की जाएगी।
बीबी बोर्डे , सीएमएचओ बिलासपुर

READ MORE : कलेक्टर ने जताई नाराजगी, कहा, अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ होगी कार्रवाई