8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृत मिशन के चेबरों में लगे स्लैब टूटे,दुर्घटनाएं बढ़ी, झाड़ियां लगाकर राहगीरों को दे रहे बचकर चलने के संकेत

बिलासपुर. अमृत मिशन प्रोजेक्ट के अधूरे काम अब लोगों के लिए आफत बनते जा रहे हैं। प्रोजेक्ट के तहत शहर में बनाए गए चेंबरों के स्लैब टूटने लगे हैं, जिससे लगातार दुर्घटनाएं होने के कारण लोग घायल हो रहे हैं। हाल तो यह है कि पिछले 2 महीनों से टूटे चेंबर को बनाया नहीं गया है और इससे लोगों को बचाने के लिए झाड़ियों को लगाकर दुर्घटना से बचने का संकेत दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification
अमृत मिशन के चेबरों में लगे स्लैब टूटे,दुर्घटनाएं बढ़ी, झाड़ियां लगाकर राहगीरों को दे रहे बचकर चलने के संकेत

अमृत मिशन के चेबरों में लगे स्लैब टूटे,दुर्घटनाएं बढ़ी, झाड़ियां लगाकर राहगीरों को दे रहे बचकर चलने के संकेत

खूंटाघाट से शहर तक पानी लाने और शुद्धिकरण के बाद शहर वासियों को पेयजल उपलब्ध कराने शुरू की गई अमृत मिशन योजना डेड लाइन के 4 वर्ष बाद भी पूरी नहीं हो पाई है। इस बीच नगर निगम अधिकारियों ने इस प्रोजेक्ट का कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता राहुल गांधी से लोकार्पण भी करा दिया। अमृत मिशन प्रोजेक्ट के तहत शहर के अरपापारा क्षेत्र में भले ही पानी की सप्लाई करने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन आधे शहर में प्रोजेक्ट के तहत हुए काम लोगों के लिए आफत बन गए हैं। प्रोजेक्ट के तहत 8 महीने पूर्व ठेका कंपनी इंडियन हृयूम पाइप ने शहर के कुल 25 स्थानों पर चेबर का निर्माण किया था। नियम के तहत प्रोजेक्ट के तहत 4 वर्ष पूर्व पाइप लाइन बिछाने के दौरान चेंबरों का निर्माण किया जाना था, लेकिन लेतीफी से हुए निर्माण के बाद ठेका कंपनी ने इसे सीमेंट के स्लैब से ढांक दिया था। चेंबरों में लगाए गए स्लैब गुणवत्ताहीन होने के कारण 2 महीने पहले टूट गए थे। शहर के कुदुदंड मुख्य मार्ग, कांग्रेस भवन के पास, करबला रोड, मसानगंज, जरहाभाठा क्षेत्र में बनाए गए चेंबर के स्लैब भी टूट गए हैं। इसमें लोग गिरकर घायल हो रहे हैं।

2 महीने में सुधार नहीं, झाड़ियां लगाकर से रहे बचने का संकेत

शिकायतों के बाद भी ठेका कंपनी से नगर निगम अधिकारी टूटे हुए चेंबरों को दुरूस्त नहीं कराए पाए है। पिछले 2 महीनों से टूटे चेंबरों में कई लोगों के घायल होने के बाद इससे बचने के लिए लोगों ने झाड़ियां लगाकर सड़क पर गड्ढे होने के संकेत दे रहे हैं।

पाइप लाइन अधूरी, कई जगह फिर से खुदाई
पाइप लाइन इंटर कनेक्शन सही नहीं होने के कारण शहर के कई क्षेत्रों में ठेका कंपनी ने फिर से खुदाई कर काम पूरा करने की जद्दोजहद शुरू की है। करीब 2 महीने पूर्व इंदिरा सेतु चौराहे से छत्तीसगढ़ भवन तक की सड़क में काम शुरू किया था। इस दौरान मार्ग अवरूद्ध रहा। दो महीने में जब काम पूरा हुआ तब ठेका कंपनी ने चौराहे से लेकर छत्तीसगढ़ भवन के गेट तक सीसी रोड का निर्माण किया था।


शहर में कई जगह गड्ढ़े, सड़कें जर्जर

अमृत मिशन प्रोजेक्ट के तहत बिछाई गई सड़कों पर पाइप लाइन और इसके बाद सीसी रोड बनाए जाने का काम दो वर्ष पूर्व हुआ था। इसके बाद भी शहर के भीतर कई इलाकों में सड़कें उखड़ गई है। मुंगेलीनाका से शिवचौक के बीच बनाई गई सीसी रोड दो साल पहले ही उखड़ गई थी, जिसे दुरूस्त करने कई बार शिकायत करने पर भी सुधार नहीं किया गया है।

शहर में गड्ढों का अंबार
शहर में गड्ढों का अंबार लगा है। अरपापार की मुख्य सड़कों पर कई जगह गड्ढे हैं। इसके साथ ही गांधी चौक से जगमल चौक तक सड़क पर गड्ढे ही गड़्ढे हैं। गांधी चौक से हटरी चौक तक सड़क जर्जर होने लगी है। शनिचरी रपटा पहुंच मार्ग पर जर्जर सड़क के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं। इंदिरा सेतु में गड्ढों का अंबार है। मगरपारा से तैयबा चौक, हेमूनगर से पॉवर हाउस चौक, और जगमल चौक से गुरुनानक चौक तक सड़क पर कई जगह गडढेे-ही गड्ढे हो गए हैं।

अमृत मिशन प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए चेंबरों के टूटने और इससे लगातार हादसे होने की जानकारी नहीं है। ठेका कंपनी से व्यवस्था दुरूस्त करने अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही जिन सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं उन्हें दुरूस्त करने संबंधित जोन के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे।

शेख नजीरूद्दीन
अध्यक्ष , नगर निगम बिलासपुर