
सीएम साहब देखिए, स्मार्ट सिटी के भव्य ऑफिस में 5 की जगह लगा डाले थ्री-स्टार रेटिंग वाले एसी
बिलासपुर. शहर का स्मार्ट सिटी बनना तारीफे काबिल है, नगर निगम विकास भवन के तीसरे फ्लोर पर बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड का चकाचक आफिस भी बनाया गया है जिसका बुधवार को लोकार्पण है। पर सीएम साब, आपके अफसरों ने इसमें भी लाभ निकाल लिया। दरअसल नियम शर्तों के मुताबिक पूरे कार्यालय में फाइव स्टार रेटिंग एसी लगाए जाने थे परंतु यहां थ्री स्टार वाले एसी लगा दिए गए। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह बुधवार को निगम कार्यालय के तीसरे फ्लोर पर निर्मित बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। निगम के अफसर और कर्मचारी सुबह से लेकर रात तक आफिस को चकाचक करने में लगे रहे। यहां पूरे कार्यालय में 18 एसी लगाए जाने हैं जिनमें 1.5 टन के 14 ओर 2 टन के 4 एसी लगाए गए हैं। तय नियम शर्त के मुताबिक सभी एसी फाइव स्टार लगाए जाने थे लेकिन मौके पर जाने पर पता चला कि कार्यालय में फाइव स्टार की जगह थ्री स्टार एसी लगाए गए हैं। 18 एसी के डील में कोई बहुत बड़ी गड़बड़ी तो नहीं है लेकिन इससे निगम के अफसरों की नीयत का पता चलता है।
आज 11.30 बजे आएंगे सीएम, देंगे विभिन्न सौगातें : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बुधवार दोपह पुलिस ग्राउंड में मोबाइल तिहार कार्यक्रम शुभारंभ करेंगे। इससे पहले जिला अस्पताल परिसर में सौ बिस्तर के मदर चिल्ड्रन हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे। वे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा सुबह 11.30 बजे एसईसीएल हेलीपेड पहुंचेंगे। वे सीधे जिला अस्पताल परिसर पहुंचेंगे। दोपहर 12.05 बजे से 1.30 बजे तक हमर बिलासपुर जल अवतरण संकल्प का अधिष्ठापन एवं हितग्राही मूलक योजना का सामाग्री वितरण व मोबाइल तिहार के तहत मोबाइल वितरण करेंगे। दोपहर 1.30 बजे से 2 बजे तक पुलिस ऑफिसर्स मेस में भोजन के बाद दोपहर 2.10 बजे जिला न्यायालय परिसर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में 30 मिनट रहेंगे। इसके बाद दोपहर 2.40 बजे एसईसीएल हेलीपेड से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
तैयारी का जायजा : कलेक्टर पी. दयानंद, अतिरिक्त कलेक्टर बीएस उइके समेत प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को पुलिस ग्राउंड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम का पूर्वाम्यास किया गया।
ये है स्टार रेटिंग का प्रभाव : स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय में वोल्टास कंपनी के एसी लगाए गए हैं जो थ्री स्टार वाले हैं। स्टार का संबंध बिजली की खपत और बिलिंग से है। बताया जाता है कि थ्री स्टार वाले एसी में बिजली की खपत और बिलिंग अधिक होती है। जबकि फाइव स्टार एसी में खपत और बिलिंग दोनों कम होती है।
लोग लगा रहे हैं आरोप : स्मार्ट सिटी कार्यालय में शासन के मापदंड के मुताबिक एसी लगवाए गए हैं, गड़बड़ी की बात बिलकुल गलत है जिनको सप्लाई का कार्य नहीं मिला वे लोग ऐसा आरोप लगा रहे हैं।
सौमिल रंजन चौबे, आयुक्त, नगर पालिक निगम बिलासपुर
Published on:
01 Aug 2018 12:33 pm

बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
