
Smriti Irani in Chhattisgarh: महतारी हुंकार रैली में शामिल होने बिलासपुर पहुंची स्मृति ईरानी, काला झंडा दिखाने से पहले कांग्रेसी गिरफ्तार
Smriti Irani in Chhattisgarh: बीजेपी की महतारी हुंकार रैली का नेतृत्व करने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी छत्तीसगढ़ आई हैं. स्मृति ईरानी बिलासपुर पहुंच गई हैं. बिलासपुर के तिफरा बाजार के पास स्मृति ईरानी को काला झंडा दिखाने के लिए एकत्रित हुए कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि भाजपा महिला मोर्चा आज बिलासपुर में महतारी हुंकार रैली का आयोजन कर रही है. इस रैली से भाजपा एक बार फिर अपनी ताकत दिखाने का प्रयास करेगी. भाजपा शराबबंदी और महिलाओं पर बढ़ते अपराध समेत तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ हुंकार रैली निकालने जा रही है.
हुंकार रैली में केंद्र के नेता समेत प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा भूपेश सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगी. शहर के बीच बड़े स्थल पर आंदोलन किया जाएगा. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में हुंकार रैली का पोस्टर अधिकृत तौर पर विमोचित किया गया. भाजपा महिला मोर्चा की इस महतारी हुंकार रैली में कई बड़े और दिग्गज नेता शामिल होंगे.
Published on:
11 Nov 2022 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
