21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ खेल स्पर्धाओं का आयोजन

  बिलासपुर. शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, कोनी, बिलासपुर में बुधवार 6 सितंबर को स्पोर्ट्स क्लब तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के तहत विभिन्न खेल गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया।

Google source verification

इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ जैसे- क्रिकेट, चेस, कैरम साथ ही साथ मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा आंचलिक खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने हेतु प्रारंभ किये गये छत्तीसगढ़ ओलिंपिक के तहत फुगढ़ी, रस्सा-कस्शी, म्यूजिकल चेयर एवं मटकी फोड़ आदि खेल विधा आयोजित किये गये हैं। संस्था स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के इस कार्यक्रम में सभी संकाय के छात्र- छात्राओं ने उत्साह पूर्वक अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। संस्था में आयोजित होने वाली इस तरह के खेल गतिविधियाँ छात्रों के शारीरिक, मानसिक, व्यक्तिगत विकास एवं टीम भावना के लिए अति आवश्यक हैं, जिसमे छात्र-छात्राए अपनी कौशलता का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्शाते हैं।

यह कार्यक्रम संस्था के प्राचार्य डॉ. बी. एस. चावला के अध्यक्षता में, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. ए. के. उपाध्याय, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जी. एस. सिंह विभागाध्यक्ष गणित, डॉ. जी. के. अग्रवाल विभागाध्यक्ष यांत्रिकी के सफल मार्गदर्शन में, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रो. मनेश कुमार मंडावी, प्रो. इन्द्राणी बोरकर, खेल प्रभारी प्रो. नवीन वर्मा के समन्वयन, समस्त प्राध्यापकों, अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति तथा स्पोर्ट्स क्लब के पद्धिकारियों एवं समस्त छात्र- छात्राओं की भागीदारी से आयोजित की गई।