
स्टार मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी ने लगाया अरबों का चूना, केस दर्ज
Bilaspur news: बिलासपुर के स्टार मल्टीपरपज को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड कंपनी जिले के 1 लाख 14 हजार 129 लोगों से 2 अरब, 97 करोड़ 42 लाख 25 हजार 754 रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गई। कलेक्टर को मिले आवेदन की जांच के बाद 31 पीडितों की शिकायत पर सिटी कोतावली पुलिस ने स्टार मल्टीपरपज को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के संचालक पर अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।
कलेक्टर से प्राप्त निर्देश पर सिटी कोतवाली प्रभारी प्रदीप आर्या ने 31 आवेदनों को आधार मानते हुए स्टार मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड संचालकों पर अपराध दर्ज किया है। ठगी का शिकार हुए आवेदक दिलीप पिता शंकर लाल देवांगन (27) निवासी टिकरापारा यादव मोहल्ला ने बताया कि उन्होंने 2015 में सहारा इंडिया के स्टार मल्टीपरपज को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड से तीन ब्रांड में कुल 50 हजार रुपए व 2018 में (Bilaspur crime) दो ब्रांड में 56 हजार रुपए निवेश किया था। वर्ष 2015 में जमा हुए बांड की मेच्योरिटी 2021 में होनी थी। पीड़ित को लगभग 1 लाख 4100 सौ रुपए मिलना था, लेकिन कंपनी ने इंवेस्ट किए रुपए लेकर आज तक वापस नहीं की है। कलेक्टर कार्यालय से मिले आवेदन पर पुलिस को पता चला कि आरोपी कंपनी ने कोतवाली क्षेत्र के 31 लोगों को चिटफंड में इंवेस्ट कर दुगनी व तीगुनी राशि देने का झांसा देकर 69 लाख 1 हजार 551 रुपए की ठगी की है। पुलिस ने फरार हुई कंपनी पर छत्तीसगढ़ अधिनियम की धारा 7 व 10 के तहत निवेशन अधिकार सरंक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
2 आवेदकों से 69 लाख से अधिक की ठगी
कलेक्टर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी से प्राप्त सूची की आवेदन संख्या 31 के आधार पर पुलिस को पता चला कि दो अवादेक प्रतिमा अग्रहरि व सीमा तिवारी से स्टार मल्टीपरपज को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड ने 69 लाख 1 हजार 551 रुपए की धोखाधड़ी की है।
कंपनी की संपत्ति चिंहित कर होगी नीलामी...
पुलिस चिडफंड कंपनी स्टार मल्टीपरपज को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के संचालकों पर अपराध दर्ज करने के बाद संपत्ति की जांच (Bilaspur crime) करेगी। पुलिस संपत्ति की जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय में अनुविभागिय अधिकारी को सौंप कर आगे की कार्रवाई करेगी।
मामले की जांच की जाएगी
चिटफंड कंपनी के खिलाफ मिली शिकायत व आवेदन का अवलोकन करने बाद अपराध दर्ज किया है। आरोपियों ने चिटफंड में (Bilaspur crime) निवेश कराने का झांसा देकर अरबों रुपए की ठगी की है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
प्रदीप आर्या, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली
Published on:
14 May 2023 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
