19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

प्रखर प्रवक्ताओं की होगी तलाश

कांग्रेस सरकार के कार्यों को गांव गांव तक पहुंचाने संगठन का नया कार्यक्रम

Google source verification

बिलासपुर। प्रभारी संजीव शुक्ला ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में अपने संगठन को और धारदार बनाने तरह-तरह के प्रयास कर रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में बोल छत्तीसगढ़िया बोल कार्यक्रम को लांच किया था। इसके जरिए प्रदेश भर में अच्छे प्रखर प्रवक्ताओं की तलाश की जा रही है। उन के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने और संगठन और सत्ता की छवि को चमकाने का प्रयास किया जाएगा। इसी कड़ी में बिलासपुर में भी बोल छत्तीसगढ़िया बोल को लांच किया गया। इस कार्यक्रम के प्रभारी संजीव शुक्ला ने प्रवक्ता बनाकर प्रदेश भर में उसका सदुपयोग करेंगे। हर जिले में गांव से लेकर शहर तक प्रवक्ताओं का चयन किया जाएगा, जो लोगों को छत्तीसगढ़ शासन के अच्छे कार्यों को दमदारी के साथ बता सके। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार का काम बोल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल की सरकार और वर्तमान की साढ़े चार साल की कांग्रेस सरकार में ये अंतर है कि वहां कारनामों को अंजाम दिया जाता था और भूपेश बघेल सरकार में काम किए जा रहे हैं। इसी तरह फ्रॉड वर्सेस योजनाएं, वर्जन वर्सेस विजन, कुशासन वर्सेस सुशासन,आदिवासियों की जमीन कब्जा वर्सेस उनकी जमीन रिलीज करना यह फर्क है कांग्रेस और भाजपा की सरकार में। उन्होंने बताया कि अगस्त महीने में रायपुर में एक बार फिर सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें प्रतियोगिता,इंटरव्यू लेकर प्रवक्ताओं का चयन किया जाएगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8miygx
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8miyh0
https://www.dailymotion.com/embed/video/ x8miyh2
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8miyh3