24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रील बनाने के चक्कर में कॉलेज की छत से 20 फीट नीचे गिरा छात्र, मौत, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया उकसाने का आरोप

Bilaspur News: आजकल की युवा पीढ़ी में सोशल मीडिया का क्रेज है। कई लोगों के अंदर रील बनाने का भूत ऐसा सवार हो गया है कि इन्हें आगे पीछे कुछ दिखाई ही नहीं देता। कई बार इस वजह से उन्हें भारी नुक्सान भी झेलना पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर जिले से आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
रील बनाने के चक्कर में कॉलेज की छत से 20 फीट नीचे गिरा छात्र

रील बनाने के चक्कर में कॉलेज की छत से 20 फीट नीचे गिरा छात्र

Bilaspur News: आजकल की युवा पीढ़ी में सोशल मीडिया का क्रेज है। कई लोगों के अंदर रील बनाने का भूत ऐसा सवार हो गया है कि इन्हें आगे पीछे कुछ दिखाई ही नहीं देता। कई बार इस वजह से उन्हें भारी नुक्सान भी झेलना पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर जिले से आया है।

साइंस कॉलेज की छत पर इंस्टाग्राम के लिए रील बना रहे छात्र का बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे आ गिरा। सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। गिरने से पहले का आखिरी वीडियो सामने आया है। जिसमें छात्र के साथी यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि ‘तू हल्का है, तेरे वजन से छत नहीं टूटेगी।’

यह भी पढ़ें: शादी के लिए लड़की देखने जा रहा था युवक, पिकअप से जा टकराई बाइक, मौके पर ही मौत

जानकारी के अनुसार, जांजगीर जिले के सरखों निवासी रविशंकर साव का 20 वर्षीय पुत्र आशुतोष साव बिलासपुर के साइंस कॉलेज में बीएससी सेकंड इयर का छात्र था। वह अशोक नगर में दोस्तों के साथ घर किराए पर घर लेकर रहता था। शुक्रवार को कॉलेज गया था। क्लास खत्म होने के बाद शाम 5 बजे अपने दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए कॉलेज की छत पर चढ़ गया।

परिजनों ने साथियों पर लगाया उकसाने का आरोप
छत की बाउंड्री से कूद कर वेंटीलेशन के लिए बनाए गए छज्जे की स्लैब में गया। इस दौरान उसका एक साथी वीडियो भी बना रहा था। इसी दौरान उसकर बैलेंस बिगड़ गया और वह करीब 20 फीट नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को मर्च्यूरी में रखवा दिया है। परिजनों ने साथियों पर उकसाने का आरोप लगाया है।