बिलासपुर

जोन के तीनों मंडलो में 15 दिनों तक चलेगा स्वच्छता पखवाडा, रेलवे अधिकारी यात्रियों को देंगे स्वच्छता का संदेश

- स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा थीम के तहत स्वच्छता पखवाड़ा अभियान 16 से 30 सितम्बर तक आयोजन - 15 दिनों तक अलग अलग थीम पर होंगे, स्टेशन में विभिन्न आयोजन, यात्रियों को रेलवे अधिकारी देंगे स्वच्छता का संदेश

2 min read
जोन के तीनों मंडलो में 15 दिनों तक चलेगा स्वच्छता पखवाडा, रेलवे अधिकारी यात्रियों को देंगे स्वच्छता का संदेश

बिलासपुर. एसईसीआर जोन में शनिवार से स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत योजना के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन करने जा रही है। स्वच्छता पखवाड़ा में जोन के तीनो मंडल में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के तहत जोनल व मंडल स्तर पर सफल आयोजन के लिए विभिन्न वर्कशॉप में नोडल अधिकारियों की नियुक्ती की गई है। यह अधिकारी अपने अपने जोन व क्षेत्र में स्वच्छता की अलख जगाएंगे व रेलवे को अपनी प्रतिदिन की रिपोर्ट भी देंगे। रेलवे स्टेशनों पर पीए सिस्टम उदघोषणा सीसीटीवी पर विज्ञापन के माध्यम से भी यात्रियो से स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा व रेलवे के स्वच्छता अभियान से जुडने की अपील भी की जाएगी।

स्वच्छता की शपथ का आयोजन

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा थीम के तहत एसईसीआर जोन के तीनों रेल मंडलों में स्वच्छता की शपथ के साथ 15 दिनों तक रेलवे के कार्यालय, रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म, ट्रैक, कालोनी, रेलवे ट्रैक के दोनो ओर की सफाई करने का आयोजन किया जाएगा।

15 दिनों तक आयोजित होंगे यह कार्यक्रम

16 सितम्बर को स्वच्छ शपथ व स्वच्छ जागरूकता थीम के तहत जोन मुख्यालय, मंडल मुख्यालय व सभी कारखानों में स्वच्छता से सम्बंधित जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। शनिवार सुबह स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत के स्लोगन की तख्ती लेकर अधिकारी व कर्मचारी प्रभात फेरी निकालेंगे।

17 सितम्बर को स्वच्छ संवाद थीम का आयोजन किया जाएगा। जोन के सभी रेलवे स्टेशनों में सेमिनार कर स्टेशनों में साफ-सफाई पर ज़ोर दिया जाएगा। विभिन्न जगहों पर प्रभात फेरी, नाटक व कालोनियों में घर-घर जाकर कालोनी वासियों स्वच्छता का संदेश अधिकारी देंगे।18 व 19 सितम्बर को स्वच्छ स्टेशन थीम के माध्यम से सभी स्टेशन परिसरो में विशेष अभियान चलाया जाएगा। कचरा डंप करने के जगहों को साफ़ किया जाएगा । स्टेशन पर उद्घोषणा कर, नाटक के माध्यम से स्टेशन पर यात्रियों जागरूकता संदेश दिया जाएगा।

20 व 21 सितम्बर को स्वच्छ रेल गाड़ी थीम के तहत ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग प्रणाली (OBHS) के तहत गाडियों में यात्रियों को उपलब्ध कराई गई सेवाओं में सुधार की जानकारी दी जाएगी।22 सितम्बर को स्वच्छ पटरी थीम के तहत रेल पटरियो की सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा । इस दौरान यात्रियों से भी स्वच्छता के लिए अपील की जायेगी

23 सितम्बर को स्वच्छ रेल परिसर थीम के माध्यम से स्टेशन परिसर में रिटायरिंग रूम, डोरमेट्री, प्रतीक्षालय, रनिन्ग रूम, कार्यालय परिसर, हॉस्पिटल, स्वास्थ्य केंद्र, डिपो, ट्रेनिंग स्कूल व कॉलोनियों की सफाई की जाएगी।24 व 25 सितम्बर को स्वच्छ आहार थीम के तहत स्टेशनों पर लगे खान-पान के सामानों की नापतौल के साथ उनकी गुणवत्ता के विषय में जांच की जायेगी।

26 सितम्बर को स्वच्छ नीर थीम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जोन के सभी रेलवे स्टेशनो में जल आपूर्ती के स्रोत स्तानो पर साफ़-सफाई सुनिश्चित के लिए विशेष अभियान चलाया ।27 सितम्बर को स्वच्छ जलाशय व पार्क थीम में काम होगा। अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छ जलाशय व पार्क की गहन सफाई को सुनिश्चित की जायेगी।

28 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन व पर्यावरण थीम को ध्यान में रख कर स्टेशनों, कार्यालयों में प्रसाधनों की सफाई ठीक से हो रही है या नहीं इसकी जांच की जाएगी।29 सितम्बर को स्वच्छ स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

30 सितम्बर को सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध थीम के अंतर्गत स्वच्छता-पखवाडा के दौरान तीनों रेल मंडलों में प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीनों के रख-रखाव/कार्यों की समीक्षा की जाएगी।1 अक्टूबर को स्वच्छता कार्यों की समीक्षा की जाएगी व 30 सितम्बर चल कार्यो का फोटो व वीडियों के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा थीम के माध्यम से एसईसीआर सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा ।

Published on:
16 Sept 2023 12:00 am
Also Read
View All

अगली खबर