19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडो-नेपाल सॉफ्ट बेसबाल के लिए टीम को दी गयी टी शर्ट, सारनाथ से हुए रवाना

सभी खिलाड़ी सोमवार को सारनाथ एक्सप्रेस से इलाहाबाद के लिए रवाना हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
soft baseball

इंडो-नेपाल सॉफ्ट बेसबाल के लिए टीम को दी गयी टी शर्ट, सारनाथ से हुए रवाना

बिलासपुर. इंडो-नेपाल अंतरास्ट्रीय सॉफ्टबेसबाल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को छत्तीसगढ़ स्कूल में संघ की ओर से टीशर्ट प्रदान की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी आरएन हिराधर थे। अध्यक्षता संदीप चोपड़े ने की। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य सुशील तिवारी, व्यायाम शिक्षक डॉ सुरेश शुक्ला व खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी ने इंडिया टीम के लिए चयनित बच्चों को बधाई दी व प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर देश, राज्य व जिले का नाम रोशन करने की बात कही।

साथ ही कहा की यह बडे गर्व की बात है कि सॉफ्ट बेसबॉल के लिए टीम इंडिया में छत्तीसगढ़ के 10 खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। इसमें 7 खिलाड़ी व कोच बिलासपुर के है। मालूम हो नेपाल के पोखरा में इंडो-नेपाल सॉफ्ट बेसबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 6 से 8 दिसम्बर तक खेला जाना है। टीम इंडिया के लिए कोच के रुप में बिलासपुर के अख्तर खान व खिलाडिय़ों में कविता शर्मा, भूमि मोर्य, साक्षी अग्रवाल, महिमा ओगरे, निशा श्रीवास, भावना पटेल बालग वर्ग में शिवम सिंह का चयन किया गया है। सभी खिलाड़ी सोमवार को सारनाथ एक्सप्रेस से इलाहाबाद के लिए रवाना हो गए।