21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीचर हुई नाराज तो लगवाई इतनी उठक-बैठक कि 2 छात्राओं की फूल गई सांसें, अस्पताल में भर्ती

punishment two girl students : एक निजी मॉडर्न पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल 10वीं कक्षा में अध्ययनरत 2 छात्रा निशा पिता विशाल व आस्था भारद्वाज पिता कृष्ण भारद्वाज ने मामूली सी गलती की थी...

less than 1 minute read
Google source verification
bilaspur_news.jpg

बिलासपुर. punishment two girl students : ग्राम नेवसा के एक निजी स्कूल में कक्षा 10वीं की दो छात्राओं को एक गलती की टीचर ने ऐसी सजा दी कि उन छात्राओं की सांसे बढ़ गईं, जिसकी वजह से आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। हालांकि अभी हालत ठीक बताई जा रही है। (Bilaspur News) मामला बेलतरा के ग्राम नेवसा का है, जहां एक निजी मॉडर्न पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल 10वीं कक्षा में अध्ययनरत 2 छात्रा निशा पिता विशाल व आस्था भारद्वाज पिता कृष्ण भारद्वाज ने मामूली सी गलती की थी।

इस पर टीचर ने उन छात्राओं को उठक-बैठक लगाने की सजा दी, जिससे उनकी सांसे ऊपर नीचे होने लगीं। उक्त संस्था के शिक्षकों के कान खड़े हो गए और किसी तरह आनन-फानन में उन बच्चों को एम्बुलेंस के माध्यम से रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां उन छात्राओं को भर्ती कर लिया गया। यहां उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर डॉ. पूनम सिंह ने उन छात्राओं को सिम्स रेफर कर दिया। हालत सामान्य होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

निजी स्कूल का मामला

प्राइवेट स्कूल का मामला है, इसे डीईओ देखते हैं। साथ ही इसके लिए अलग से बेंच है, जहां शिकायत की जाती है।

रघुवीर सिंह राठौर, बीईओ, बिल्हा

संज्ञान लूंगा

शनिवार को ही जॉइन किया हूं। इस वजह से मामले की जानकारी नहीं है। सोमवार को देखेंगे क्या मामला है। इसके बाद संज्ञान लिया जाएगा।

टीकाराम साहू, डीईओ, स्कूल शिक्षा विभाग