5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Teacher Promotion 2024: 3000 शिक्षकों की खुलने वाली है किस्मत, प्रमोशन की लिस्ट तैयार, जानिए किसे मिलेगा मौका?

Chhattisgarh Teacher Promotion छत्तीसगढ़ शासन ने स्कूलों के शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश के शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग लगातार प्रयासरत है। इसके लिए सभी शिक्षकों की पदोन्नति के लिए उनकी वरिष्ठता सूची बनाई।

2 min read
Google source verification
Teacher Promotion 2024

Teacher Promotion 2024: शिक्षा विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया की तैयारी तेज हो गई है। विभाग ने 150 शिक्षकों के प्रमोशन के लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है और इस संबंध में अब वरिष्ठ सूची भी तैयार की गई है, जिसमें 3000 शिक्षकों के नाम शामिल हैं। इस प्रमोशन प्रक्रिया में सहायक शिक्षकों को प्रधान पाठक प्राइमरी स्कूल के पद पर पदोन्नति दी जाएगी। प्रमोशन के लिए जो शिक्षकों को चुना जाएगा, उन्हें उनके कार्य के अनुभव, प्रदर्शन और उपलब्धियों के आधार पर पदोन्नत किया जाएगा।

वरिष्ठा सूची में शामिल शिक्षकों का चयन विभिन्न मानदंडों के आधार पर किया गया है। इस सूची में शामिल शिक्षकों को प्रमोशन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी और इस प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी नियमों का पालन जाएंगे। शिक्षा विभाग के अफसरों ने बताया कि प्रमोशन की काउंसलिंग प्रक्रिया दीपावली के बाद शुरू की जाएगी। इस प्रक्रिया में शिक्षकों को उनके नए पदों के लिए स्कूल की सूची उपलब्ध कराकर वरिष्ठा सूची के आधार पर खाली पदों वाले स्कूलों के चयन का मौका दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने 150 प्राइमरी स्कूल जहां प्रधानपाठक के पद खाली है। उसकी सूची भी तैयार कर ली है।

यह भी पढ़े: बार-बालाओं के साथ ASI ने लगाए जोरदार ठुमके, जब एसपी ने देखा Video तो…..

Teacher Promotion 2024: 40 शिक्षकों ने वरिष्ठता सूची में किया दावा

शिक्षा विभाग ने 3000 शिक्षकों के वरिष्ठता सूची तैयार करने के बाद 26 सितंबर से दावा आपत्ति मंगाई थी। इसमें सूची का अवलोकन कर 40 शिक्षकों ने दावा किया है। इसमें कुछ ने नाम में गलती तो कुछ ने पदनाम और स्कूल स्थान में गलती होने की बात कही है। अब अफसर गलती को सुधारकर जल्द ही अंतिम वरिष्ठता सूची जारी करने के लिए तैयारी कर रही है।

सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राइमरी स्कूल के पदों में 150 शिक्षकों की पदोन्नति की जानी है। इसके लिए वरिष्ठता सूची तैयार कर दावा आपत्ति मंगाई गई है। दीपावली के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर खाली पदों को भरा जाएगा।