19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

अपनी मांग को लेकर शिक्षक संघ एक दिवसीय हड़ताल की

शिक्षक संघ अब एक्टिव हो गए हैं और अपनी मांग को लेकर घरना-प्रदर्शन कर रहे हैं

Google source verification

नेहरू चौक में शिक्षकों ने एक दिवसीय हड़ताल की। इसमें बड़ी संख्या में शिक्षक अपनी मांग को लेकर हड़ताल में शामिल रहे। जिले भर के शिक्षकों के हड़ताल में शामिल होने से पढ़ाई पूरी तरह ठप रही है। कई स्कूलों मे कोर्स अधूरे हैं, लेकिन चुनावी साल आते ही शिक्षक संघ अब एक्टिव हो गए हैं और अपनी मांग को लेकर घरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।अक्सर चुनावी सालों में संघ इस तरह का घरना करता है ताकि इनकी मांग पूरी हो सके। इसी तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी अपनी कई मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा का कहना है कि एलबी संवर्ग के कोई भी शिक्षक अभी विकल्प पत्र न भरे। शिक्षक मोर्चा सभी समस्या को लेकर संघर्षरत है। साथ ही बताया कि 15 फरवरी से 19 फरवरी तक सभी विधायकों को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है और सभी विधायकों ने मांग का समर्थन करते हुए अनुशंसा सहित मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। संघ ने 4 सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचते ही उन्होंने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांग को जायज बताया है।