बिलासपुर. शासकीय उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान में 17 जनवरी से वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य रमाकांत साहू के मुख्य आतिथ्य में प्रात: 7.30 बजे से होने जा रहा है। खेलों के लिए प्रशिक्षणार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह खेल प्रतियोगिता दो सोपान में सम्पन्न होगा। प्रथम सोपान में वॉलीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट व रोप जंप की प्रतियोगिता होगी वहीं द्वितीय सोपान में 100मी., 200मी., 400 मी. 800 मी. दौड़, उंची कूद, लंबी कूद, हाफ स्टेप जंप, गोला फेंक, तवा फेंक, भाला फेंक व सुरीली कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी। इन सभी खेलों के लिए महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी प्रशिक्षणार्थियों को चार निकेतन सत्यम निकेतन, शिवम निकेतन, सुंदरम निकेतन और मधुरम निकेतन में विभाजित किया गया है। खेल के लिए मैदान तैयार करने में प्रशिक्षणार्थियों का उत्साह देखने लायक था। संपूर्ण खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विधिवत समिति बनाते हुए प्रशिक्षणार्थियों को जवाबदारी सौंपी गई हैं वहीं खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए पृथक पृथक खेल हेतु महाविद्यालयीन आचार्यों को जवाबदेही दी गई है। खेल का समन्वयक करीम खान और संरक्षक रमाकांत साहू प्राचार्य होंगे।