तेलुगु समाज ने अपना नव वर्ष उगादि धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बिलासपुर के रेलवे क्षेत्र स्थित हैंडबॉल ग्राउंड में उगादि उत्सव का आयोजन उगादि महोत्सव आयोजन समिति एवं श्री श्री सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति द्वारा किया गया। बिलासपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में, खासकर रेलवे क्षेत्र में बड़ी संख्या में दक्षिण भारतीय और तेलुगु भाषा भाषी लोग रहते हैं। दोपहर को आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व पार्षद एवं कोरबा विधानसभा प्रभारी वी रामा राव, वार्ड क्रमांक 69 के पार्षद एस साईं भास्कर और समाज के वरिष्ठ जनों ने दीप प्रज्वलित कर उगादि महोत्सव का शुभारंभ किया। यहां विशेष रूप से तैयार पारंपरिक उगादी पचरी का वितरण सभी के बीच किया गया। खेल स्पर्धाओं के बाद शाम को हैंडबॉल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक शामिल हुए। उनके अलावा बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया, सेंट जेवियर स्कूल के डायरेक्टर जीवएस पटनायक और
संजीवनी हॉस्पिटल के डॉ विनोद तिवारी भी उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ और सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणीमें पास हुए समाज के बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।