
बिलासपुर . जिला प्रशासन अब जिले के सभी 600 ग्राम पंचायतों को धुंआरहित करेगा। सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। जिला प्रशासन के मुताबिक, प्रारंभिक चरण में 54 ग्राम पंचायतों को धुंआरहित गांव बनाया गया है। कलेक्टर पी. दयानंद ने मंगलवार को मंथन सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही विकास यात्रा शुरु होने वाली है। सभी विभाग आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें। विकास यात्रा के दौरान हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा, ग्राम स्वराज के दौरान 54 ग्राम पंचायतों को उज्जवला गैस कनेक्शन बांटकर इन गांवों को धुंआरहित कर लिया गया है। अब जिले के 600 ग्राम पंचायतों को धुंआरहित करने का अभियान चलाया जाएगा। कहा कि शिकायतें व सभी आवेदन लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से ही लें। शिकायतों का ऑनलाइन निराकरण होना चाहिए, जिससे शिकायतकर्ता को वस्तुस्थिति का पता चल सके।
तखतपुर में सड़क किनारे से हटाया जाएगा अतिक्रमण : तखतपुर में सड़क किनारे फल और सब्जी के ठेले लगने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। कलेक्टर ने कहा, अतिक्रमण हटाया जाए। इसके लिए नगर पालिका के सीएमओ और एसडीएम संयुक्त रूप से कार्रवाई करें। साथ ही सब्जी और फल विक्रेताओं के लिए प्लेटफार्म और शेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएसईबी के अधिकारियों को सौभाग्य योजना के तहत विद्युत विहीन घरों में जल्द से जल्द कनेक्शन प्रदान करने के लिए कहा। कलेक्टर ने पेंड्रा में निर्माणाधीन स्वीमिंग पूल का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिवतराई में खेल प्रशिक्षण केंद्र एवं मिनी स्टेडियम का काम जल्द शुरु करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सकरी के कोडापुरी में खेल मैदान से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर विनय कुमार लंगेह,अपर कलेक्टर बीएस उइके, एसपी उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
Published on:
09 May 2018 05:03 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
