बिलासपुर. आई तुलजा भवनी चौक के पास कांग्रेस भवन जाने वाले रास्ते में जब भी कांग्रेस का कोई प्रोग्राम या कोई नेता आता है तो इस रास्ते को बेरिकेट्स लगाकर जाम कर दिया जाता है। कांग्रेसियों एवं कांग्रेस के नेताओं को आम जनता की समस्या से इनको कोई फर्क नहीं पड़ता। जब भी कांग्रेस का मिटिंग हो या छत्तीसगढ़ भवन में मिटिंग हो तो आई तुलजा भवनी चौक से कांग्रेस भवन जाने वाला रास्ता और कभी-कभी तो रतन लस्सी के बगल वाली रोड़ और आई तुलजा भवानी चौक से कांग्रेस भवन जाने वाला दोनो रास्ते को बेरिकेट्स लगाकर जाम कर दिया जाता है। इसके पूर्व जब बीजेपी की सरकार थी तो ये रास्ते कभी भी बंद नहीं किया जाता था। लेकिन कांग्रेस पार्टी की सत्ता में आते ही तुलजाभवानी चौक को जाम कर दिया गया है। कभी कभार यदि खुलता भी है तो आधी रोड ही खोला जाता है जिससे आने जाने वाले राहगिरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।