
ट्रेन में महिला के साथ हुआ ये काम, पर्स , नगद व सोने के गहने हुए गायब, मामला दर्ज
बिलासपुर . ढेकिरघाट पटना पश्चिम मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल निवासी उत्तम बार पिता हरू बार (30) 14 अगस्त को अपनी पत्नी व मां के साथ हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस में खड़गपुर तक सफर कर रहे थे। बिलासपुर मंडल में गाड़ी पहुंचने के दौरान उनका बैग चोरी हो गया। बैग में 50 हजार नगद व सोने के गहने रखे हुए थे।
खड़गपुर पहुंचे तो घटना की शिकायत खड़गपुर जीआरपी में दर्ज कराई थी। खड़गपुर जीआरपी से शिकायत मिलने पर बिलासपुर जीआरपी मामले में अपराध दर्ज कर बैग चोरी करने वाले चोर की तलाश कर रही है। मालूम हो कि ट्रेन में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है। जीआरपी व आरपीएफ चोरी के मामलो को रोकने के लिए पेट्रोलिंग का दावा कर रहे बावजूद इसके चोरी की वारदात लगातार सामने आ रही है।
Published on:
19 Aug 2023 02:00 pm

बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
