Bilaspur News : लाइटिंग, किड्स प्ले एरिया, सेल्फी जोन और जिम से माधव तालाब बना नया टूरिस्ट स्पॉट, क्वालिटी टाइम के लिए बेहतरीन जगह
बिलासपुरPublished: Aug 16, 2023 01:52:33 pm
Bilaspur Hindi News : तालाबों के संवर्धन और पुनर्विकास की दिशा में काम करते हुए बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर वासियों को भारतीय नगर माधव तालाब के रूप में एक नया टूरिस्ट स्पॉट की सौगात देने जा रहा है


Bilaspur News : लाइटिंग, किड्स प्ले एरिया, सेल्फी जोन और जिम से माधव तालाब बना नया टूरिस्ट स्पॉट, क्वालिटी टाइम के लिए बेहतरीन जगह
बिलासपुर. तालाबों के संवर्धन और पुनर्विकास की दिशा में काम करते हुए बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर वासियों को भारतीय नगर माधव तालाब के रूप में एक नया टूरिस्ट स्पॉट की सौगात देने जा रहा है। जहां शहरवासी शहर में ही रहकर एक स्वच्छ वातावरण में क्वालिटी टाइम व्यतीत कर सकेंगे।