Crime News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां उपद्रवियों ने तालाब से मछली मारा और बाल्टियों में भरकर ले गए। इतना ही नहीं इसका विरोध करने पर उन्होंने हंगामा भी किया। फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी। यह पूरा मामला बिल्हा क्षेत्र के ग्राम दगोरी के बावा तालाब का है। बता दें कि गांव के कुछ उपद्रवियों ने तालाब से 2.50 से 4 क्विंटल मछली निकाला और ले गए।