24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी, खांसी का उपचार कराने पहुंचे माता पिता करने लगे विलाप जब डॉक्टर ने कही ये बात

- इलाज के दौरान 7 माह के बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - पिता का आरोप डॉक्टर की लापरवाही से गई मासूम बेटे की जान

2 min read
Google source verification
The parents who came for treatment of cold and cough started lamenting

सर्दी, खांसी का उपचार कराने पहुंचे माता पिता करने लगे विलाप जब डॉक्टर ने कही ये बात

बिलासपुर. 7 साल के मासूम को हुई सर्दी खांसी का उपचार कराने पहुंचे माता पिता को उस दौरान झटका लगा, जब इंजेक्शन लगने के बाद मासूम की सास उखड़ने लगी। माता पिता बच्चे को लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे, चिकित्सक ने उपचार के बाद जब माता पिता को बताया कि वह उनके बच्चे को नहीं बचा पाए। यह सुनते ही पिता व अन्य परिजन सन्न रह गए। पिता ने सिविल लाइन थाने पहुंच कर न्याया की गुहार लगाते हुए चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

कोनी निवासी रजनीकांत गुप्ता ने वेयर हाउस रोड स्थित उदय चिल्डन हॉस्पिटल अपने 7 माह के बेटे का उपचार करने के लिए पहुंचे। डॉक्टर ने चेक करने के बाद बताया कि बच्चे को मामूली मौसमी सर्दी जुकाम है। हॉस्पिटल स्टप को एक इंजेक्शन लगाने को कह कर अगला पेंसेंट देखने में लग गए। इधर इंजेक्शन लगने के बाद 7 माह के प्रखर गुप्ता की सांसे उखड़ने लगी।

बेटे प्रखर को सांस में लेने में हो रही तकलीफ को समझते हुए पिता रजनीकांत गुप्ता दुबारा डॉक्टर राजेश साहू के पार पहुंचे व मासूम प्रखर को सांस लेने में परेशानी होने की बात कही। बच्चे की बिगड़ती हालत देख कर डॉक्टर ने कहा लगता है कफ सास नली में चली गई है इसकी वजह से यह परेशानी हो रही है। डॉक्टर मासूम प्रखर को लेकर आईसीयू चले गए और उपचार शुरू किया, लेकिन प्रखर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बच्चे के दम तोड़ने पर डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि प्रखर अब नहीं रहा, सुनने के बाद माता पिता विलाप करते हुए हॉस्पिटल प्रबंधन पर लापरवाही पूर्वक उपचार करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

हॉस्पिटल में हंगामें की सूचना लगते ही सिविल लाइन थाने की पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंच गई। परिजनों को समझाइस देकर थाने लेकर पहुंची, पिता रजनीकांत ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया। पिता ने बताया कि उनका बेटा बिलकुल ठीक था। सिर्दी खांसी का उपचार करने के दौरान डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगवा दिया। गलत इंजेक्शन लगने ही बच्चे की मौत हो गई बताया। सिविल लाइन पुलिस ने पिता की शिकायत पर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

मंगलवार को होगा पोस्टमार्टम

सिविल लाइन पुलिस ने प्रखर गुप्ता के शव को सुरक्षा के लिहाज से हॉस्पिटल में रखा है। मंगलवार को पंचनामा के बाद प्रखर का पोस्ट मार्टम कराया जाएगा। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में चिकित्सक की लापरवाही उजागर होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हॉस्पिटल में उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे के अभिभावको ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराया है।मंगलवार को पंचनामा के बाद पोस्ट मार्टम कराया जाएगा। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रदीप आर्या, सिविल लाइन थाना प्रभारी