12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

समापन समारोह में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

जन प्रतिनिधियों एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में बच्चों ने दिए यातायात से संबंधित कार्यक्रम

Google source verification

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में यातायात सडक़ सुरक्षा जागरूकता हेतु दिनांक 15 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक अभियान चलाने के निर्देश प्राप्त हुआ था। इसी तारतम्य में जिला जीपीएम में भी यातायात सडक़ सुरक्षा जागरूकता माह का आयोजन किया गया था। जीपीएम पुलिस द्वारा आयोजित 34 वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह का समापन यातायात कार्यलय गौरेला में मंचीय कार्यक्रम के साथ किया गया। सडक़ दुर्घटना की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता के लिए समापन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ और मंचीय कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। माह भर चले जनजागरुकता कार्यक्रम के दौरान हेलमेट जागरूकता, परिवहन विभाग के सहयोग से स्कूल बस चालकों तथा ऑटो रिक्शा चालकों का नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण, वाहनों के फिटनेस एवं कागजातों का मुआयना, स्कूल बस तथा ऑटो में पुलिस हेल्पलाइन के नंबरों के स्टीकर लगाना। नवयुवकों का लर्निंग लाइसेंस बनवाया गया।

वहीं आयोजित मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर पुष्पांजलि, दीप प्रज्ज्वलन एवं राज गीत के साथ अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने यातायात नियमों का पालन करने आमजन से अपील किया और हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताया। स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती देकर जनसमुदाय को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा राकेश जालान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्याम कुमार सिदार, पत्रकारगण, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र कुर्रे और यातायात पुलिस का स्टाफ उपस्थित रहे।