
बिलासपुर . पत्रिका जन-मतदान की तारीख बढ़ गई है। यह 18 दिसंबर तक चलेगा। अपनी तरह की प्रदेश की इस अनूठी राय में आप भी शामिल हो सकते हैं। इसमें पता चलेगा राज्य विधानसभा का वास्तविक हाल।
वोटिंग के आसान दो तरीके
पहला : पत्रिका में प्रकाशित सवालों के फॉर्मेट की ओरीजनल कटिंग अपने नजदीकी मतदान केंद्र में रखे बॉक्स में डालें। अगर इसकी फोटोकॉपी करवाकर डालेंगे तो वोटर आईडी कार्ड जरूर अटैच करें।
दूसरा: नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर अपने वोटर आईडी की इमेज के साथ ही सवालों का जवाब दे सकते हैं।
यहां डालो वोट
बिलासपुर में : पत्रिका आफिस मंगल भवन, रतन लस्सी मंगला चौक, श्री बुक डिपो पुराना हाईकोर्ट रोड, देवभोग मिल्क पार्लर नेहरू चौक, रूपेश मेडिकल स्टोर अग्रेसन चौक, डॉ. मनोज चौकसे वैद्यशाला नूतन चौक, बृहस्पति बाजार हनुमान मंदिर के सामने, हाईकोर्ट बार रूम, तिफरा काली मंदिर के बाजू में, पुराना बस स्टैंड में आशा एसेसरीज।
सकरी में : नगर पंचायत परिसर के समीप, बटालियन चौक व पोस्ट ऑफिस पर।
तखतपुर में : रमेश पान दुकान तहसील चौक, मंडी चौक में ननकी पान दुकान, अमृत पान दुकान मक्कड़ कॉम्प्लेक्स।
READ MORE : आर्मी आफिसर की पत्नी पर डीपी कॉलेज के प्रोफेसर रखते थे बुरी नजर, दर्ज हुई एफआईआर
मुंगेली में : वैष्णव मिष्ठान भंडार पड़ाव चौक, मिश्रा मिष्ठान भंडार गोल बाजार, धन्नू टी स्टॉल दाऊपारा चौक।
लोरमी में मां कल्याणी प्रिंटर्स नरेन्द्र टॉकीज के पास, हंस बुक डिपो पुराना बस स्टैण्ड।
रतनपुर में : आईसेक्ट कंप्यूटर एजुकेशन महामाया चौक, यादव टेंट हाउस भीम चौक, जेपी जींस कॉर्नर हाईस्कूल के पास।
पत्रिका जन-मतदान
1. आपके विधायक का काम ठीक है?
हा..... नहीं....... कुछ कह नहीं सकते.......
2. जो पिछली बार हारे थे, फिर चुनाव लड़ें?
हां..... नहीं......
3. विधायक के लिए आपकी पसंद कौन हैं? (नाम लिखें)
........................................................
4. मुख्यमंत्री पद पर किसे देखना चाहते हैं?
डॉ. रमन सिंहभूपेश बघेल टी. एस. सिंहदेव
अजीत जोगी सरोज पाण्डे बृजमोहन अग्रवाल धरमलाल कौशिक अन्य (नाम बताएं)...............
आपका नाम:-
विधानसभा क्षेत्र:-
मोबाइल/फोन नंबर:-
Published on:
17 Dec 2017 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
