20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

राजस्थान धौलपुर से कट्टा लेकर आए थे लुटेरे

स्टेशन मास्टर से लूटी बाइक उसे रंग कर पहुंचे कोटा पेट्रोल पंप पर डकैती डालने

Google source verification

बिलासपुर . कोटा पुलिस ने पुष्कर पेट्रोलपम्प में असफल डकैती कांड व कोनी क्षेत्र में कट्टे की नोक पर स्टेशन मास्टर से बाइक व मोबाइल लूट का खुलासा किया। दोनों ही वारदात को ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम देने की बात स्वीकार की है। आरोपियों से लूट की बाइक व कट्टा बरामद कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।दिन भर किया लूट का प्रयास, रात में पेट्रोल भरवाने पहुंचे रुपए देख डोली नीयत…आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि 3 जनवरी को सुबह शेख मुस्तफा अपने दोनों साथियों अब्दुल इरसान व अब्दुल खान के किसी को लूटने की योजना बनाई थी। तीनों लूट की नीयत से बाइक में घूमते हुए कई बार प्रयास
किया लेकिन सफल नहीं हो सके। रात में पुष्कर पेट्रोल पम्प तेल डलवाने पहुंचे। पेट्रोलपम्प में कर्मचारी रुपए का हिसाब कर रहे थे। तीनों ने लूट की योजना बनाई और हवा में फायरिंग कर मौजूद सभी को भयभीत कर दिया। लेकिन दूसरा राउंड कट्टे में फंस गया, योजना फेल होता देख तीनों भाग निकले थे।